Tips For Puncher: गाड़ियों को बहुत सी बार खराब रास्तों से गुजरना पड़ता है. जहां पर बहुत सी बाी हमारी गाड़ियां पंचर हो जाती है. इसके साथ ही बहुत सी बार ऐसा देखा गया है, कि हमारें आस पास में कोई सुविधा भी मौजुद नही होती है. जिसकी मदद से हम अपनी गाड़ी को ठीक करा सके. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है.
अगर आपकी गाड़ी किसी ऐसे स्थान पर पंचर हो गई है, जहां पर आस पास में कोई रिपेयरिंग की दुकान नही है. सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी को रोड के साइड में लगा लेना चाहिए. जिससे कि बाकी लोगों केा आने जानें में कोई परेशाानी ना आए. तो आइए जानते है कि कैसे आप अपनी गाड़ी के पंचर टायर को बदल सकते है.
इस तरह से करें टायर पंचर को ठीक
सबसे पहले गाड़ी की डिग्गी से निकालकर के सभी जरूरी चीजों को बाहर निकाल लें. जैसे जैक, स्टैपनी और रिंच और इत्यादि.
आपको सबसे पहले अपनी गाड़ी के पंचर टायर के नीचे जैक को लगाना होगा. जैक केा हमेशा जैक प्वाइंट के नीचे ही लगांए. वहीं जब भी आप अपने टायर को निकाल रहे है, तो इसमें हमेशा बहुत ही सावधानी के साथ आपको काम करना चाहिए. जिसमें आपको पेचों को बहुत ही एहतियात के साथ और एक एक कर के ही खोलना चाहिए. जैसे ही आप सभी नटस को बाहर निकाल लेते है. इसके बाद आपने बेहद ध्यान के साथ स्टैपनी को उस जगह पर लगाना है. वहीं इसके बाद में आपको दूसरे टायर को निकाल लेना है. इस टायर को पंचर हुए टायर की जगह पर आपने लगा देना है. जिसमें आपने हर एक पेच या नट को बहुत ही टाइट तरीके से बंद करना है. सभी नटस को बंद कर देनें के बाद भी आपको सभी नटस को एक बार फिर से चेक जरूर करना है. जिससे आपको ये पता चल सके कि सभी नटस अच्छे से बंद हुए भी है या नही. लास्ट में आपको टायर के नीचे लगे जैक को धीरे से बाहर निकाल लेना है. इस तरीके से आप कही पर भी अपनी गाड़ी का टायर बदल सकते है.