Free Ration Scheme: अगर आप फ्री राशन स्कीम (Free Ration Scheme) का फायदा उठा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल सरकार की तरफ से राशन को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) ने तारीखों के बारे में अहम जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल से राशन दिया जाना शुरू किया जा चुका है.
आपको बता दें कि योगी सरकार की तरफ से राशन के बारे में जानकारी देते हुए तारीखों का ऐलान किया गया. इसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में 13 से 24 अप्रैल के बीच में फ्री राशन बांटा जाएगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की तरफ से बताया गया कि, राशन कार्ड धारकों को साल 2023 में हर महीने फ्री राशन की सुविधा दी जाएगी.
81.35 करोड़ लोग उठा रहे हैं इस स्कीम का फायदा
आपको बता दें कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान फ्री राशन की सुविधा शुरू की थी. मौजूदा समय में लगभग 81.35 करोड़ लोग फ्री राशन की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. यह सुविधा दिसंबर 2023 तक दी जाएगी. सरकार की तरफ से इस योजना के तहत 5 किलो राशन दिया जा रहा है.
कितना मिल रहा है फ्री अनाज?
बता दें कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल फ्री दिया जाता है. वहीं सामान्य कैटेगिरी के लोगों को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 13 अप्रैल से 24 अप्रैल तक फ्री राशन मिलेगा. वहीं सरकार ने नई तकनीक निकाली है, जिससे कि लोगों को पूरा राशन मिल सके.