राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसको मिला टिकट

Picsart 23 10 27 03 09 15 305

नई दिल्ली: जहां एक तरफ राजस्थान विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ हर एक पार्टी अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सभी की टेंशन बढ़ाने में लगी हुई है. ऐसे में अभी-अभी एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से राजस्थान चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट में पार्टी ने डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर सीट से उम्मीदवार बनाकर टिकट देने का फैसला लिया है. वहीं इसी सीट पर बीजेपी ने जयदीप बिहानी को उम्मीदवार बनाया हैं. आपको बता दें इस पहली सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से 23 उम्मीदवारों के नाम उतारे गए हैं. आपको बता दे राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है और दिसंबर में नतीजा को घोषित कर दिया जाएगा.

AAP की और से 23 उम्मीदवार

आपको बता दें आम आदमी ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए गंगानगर सीट से डॉ हरीश रहेजा को उम्मीदवार बनाया है. रायसिंहनगर सीट से धन्ना राम मेघवाल को चुना है.बगरु से श्रुति सवारिया, भादरा सीट से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मेवाड़, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, मुंडावर सीट से अनिता चौधरी, खंडेला से राजेश वर्मा, नीम का थाना से महेंदर मांडिया, श्रीमाधोपुर से अशोक शर्मा, अंबेर विधानसभा सीट से पीएस तोमर को उतारा है.

पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति पूरी तरीके से राजस्थान चुनाव में तैयार कर ली है. पूरा दमखम दिखाकर जोरों शोरों से जमकर आम आदमी पार्टी द्वारा रैली हो रही है. मैदान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर भगवत मान भी चुनावी मैदान में जोरों शोरों से प्रचार में है. रैलियों में और भाषणों में सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए निशाना साध रही है. अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को क्या फतह हासिल होगी या नहीं. आपको क्या लगता है आपकी राय कमेंट में आप कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top