Rajsthan Election 2023 Survey:राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब केवल एक महीने की दूरी पर हैं। लेकिन हाल ही विधानसभा चुनावों को लेकर हुए सर्वे ने सबको चूंकि दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस ने पिछले दिनों कई संकट के बदल देखे हैं।
अब इन चुनावों के सर्वे ने कांग्रेस कि मुश्किलें बड़ा दी है। तो वहीँ दूसरी ओर भाजपा के लिए खुशखबरी है। इन सर्वे में कांग्रेस को पछाड़कर भाजपा को बढ़त मिल रही है। बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस मात्र 72 सीटों पर सिमटी हुई दिख रही है। साथ ही इस सर्वे ने अन्य और निर्दलीयों को भी बड़ा झटका दिया है।

आपको बता दें इस सर्वे में 4 संभागों को शामिल किया गया है। जिसमें 42 सीटों वाला जयपुर-धोलपुर , 24 सीटों वाला टोंक-कोटा , 24 सीट शेखावटी, मेवाड़ में 48 सीट और मारवाड़ कि 56 सीटों पर सर्वे किया गया है।
संभागवार सीट सीटों की संख्या बीजेपी कांग्रेस अन्य
जयपुर-धौलपुर 48 28 19 1
2018 में सीटें 8 38 11
टोंक-कोटा 24 13 11 0
2018 में सीटें 11 12 1
मारवाड़ 56 40 15 1
2018 में सीटें 23 27 6
शेखावाटी 24 12 12 0
2018 में सीटें 5 16 3
मेवाड़ 48 32 15 1
2018 में सीटें 26 16 6
अब देखने होगा कि इन सर्वे के बाद राजस्थान में कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए क्या कदम उठाएगी या फिर सालों से चली आ रही परंपरा वपास लौटेगी ।