राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का विमान क्रैश पायलट सुरक्षित

19fc0f1a c7ef 47df a776 3724e505bd3c

भारत के अधिकतर हिस्सों में से फाइटर जेट या प्लेन क्रैश होने की खबर लगातार सामने आती रहती है तो राजस्थान में किसी भी क्षण हादसा सुनकर लोगों का दिल दहल गया
राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग 21 फाइटर जेट क्रैश होने की खबर सामने आई हादसे में दो ग्रामीणों महिला की की सूचना मिली है, जबकि फाइटर जेट के पायलट के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 हादसे का शिकार हो गया है. गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित है. लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए. एसपी सुधीर ने बताया कि मिग 21 एक घर पर गिरा. फाइटर जेट क्रैश में 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. उसका उचित इलाज किया जा रहा है. बता दें कि हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग राहत-बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं.

जान लें कि हनुमानगढ़ में सेना का फाइटर जेट मिग 21 बेकाबू होकर एक मकान की छत पर जा गिरा. इस हादसे में मिग 21 के परखच्चे उड़ गए. मौके पर विमान के टुकड़े पड़े हुए देखे जा सकते हैं. उनमें आग लग गई है. लोगों ने मौके पर पहुंचकर पायलट और अन्य घायल ग्रामीण को रेस्क्यू किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top