देशभर में जौर शौर से चुनाव का प्रचार जारी है. जहां पर आज के दिन राजस्थान में प्रियंका गांधी झूंझनु में प्रचार के लिए आने वाली है. हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस बारें में जानकारी को साझा किया है. जहां पर उन्होनें बताया है, कि आज कांग्रेस के प्रचार के लिए महिलाओं को संबोधित करने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रिंयका गांधी आ रही है.
अशोक गलोत का बड़ा बयान
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी को साझा करते हुए बताया है, कि 20 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी ने सिकराय में रैली के रूप में प्रचार किया था. वहीं इस बार प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करने के लिए महासचिव प्रिंयका गांधी झुंझुनू में आने जा रही है. इसके साथ ही उन्होनें बताया कि महासचिव इस सभा के दौरान महिलाओं को लेकर के बड़ी घोषणा भी कर सकती है. सीएम गहलोत ने अपने फेसबुक पर इस सभा के लिए एक लाइव लिंक को भी शेयर किया था. जहां पर उन्होनें लोगों को इससे अपने स्मार्टफेान के जरिए जुड़ने के लिए भी कहा है. जो भी लोग सभा में नही पहुंच सकते है. वे इस लिंक के जरिए सभा को अटेंड कर सकते है. गहलोत ने बताया है, कि ठीक 12 बजे प्रियंका गांधी झुंझुनू आएगी. जिसमें वे सभा के दौरान प्रदेश की घर में रहने वाली महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है.
अपने फेसबुक के दौरान उन्होनें कुछ गांरटी की भी बात कही. जहां पर उन्होनेें बताया, कि जल्द ही राज्य में उन सभी गांरटी को उपलब्ध कराया जानें वाला है, जिन्हें कर्नाटक में पार्टी की तरफ से दिया गया था.
पीएम मोदी को पर कसा तंज
गहलोत ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा है, कि हमारी सरकार एक बार फिर से राजस्थान में काम करेगी. जहां पर हमने जो भी घोषणा या वादें किए थे. वे सभी निभाकर के दिखांए है. वहीं कांग्रेस पार्टी आगे भी ऐसा ही करने वाली है. इस दौरान उन्होनें पीएम पर अपना तंज कसा और कहा है, कि पीएम मोदी उनकी नकल कर काम कर रहे है. जहां पर उन्होनें बताया कि कैसे वह राजस्थान एमपी और कर्नाटक में गारंटी दे रहे है.