Delhi Weather Update: पिछले कई दिनों से दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदुषण के चलते लोगों का सांस लेना मुहाल हो चला था. जहां पर अब लोगों को राहत की सांस मिलने की संभावना जताई जा रही है. पिछले दिनों अगर हवा की क्वालिटी को अगर देखा जाए, तो ये बेहद बुरी रही है. ऐसे में आज सुबह जब केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने नए आकड़ों को जारी कर दिया है, तो उस रिपोर्ट में ये सामने आया है, कि आज सप्ताह के पहले दिन से हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार देखनें को मिला है. जहां पर ये पिछले कई दिनों से हवा के गुणवत्ता लगभग 400 के करीब थी. वहीं अब कुछ हद तक घट चुकी है. वहीं आज सोमवार को हवा की गुणवत्ता 350 के करीब जा पहुंची है. बात करें अगर राजधानी के कुछ इलाकों की, तो आज दिल्ली के पंजाबी बाग में एक्यूआई 350 के करीब दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आनंद विहार में आज ये AQI एक्यूआई 340 है. आईटीओे पर ये लेवल आज 317 के करीबन बताया जा रहा है. जहां पर लोगों को राहत की सांस मिलने की उम्मीद नजर आ रही है.
मौसम विभाग ने हाल ही में ये जानकारी दी है, कि इस सप्ताह के पहले दिन से ही हवा में प्रदुषण का स्तर घटना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही में अब लोगों को सांस लेने में थोड़ी कम परेशानियों का सामना करना होगा. इसके साथ ही में विभाग के तहत ये बताया गया है, कि आज से दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी. जिसके तहत आगे लोगों को कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.
आज सप्ताह के पहले दिन से दिल्ली के प्रदुषण लेवल में बेहद कम गिरावट देखनें को मिली है. संभावना जताई जा रही है, कि आगे चलकर के ये लेवल और अधिक घट सकता है. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जिनमें नोएडा और गाजियाबाद का नाम भी शामिल है, वहां पर एयर क्वालिटी काफी खराब बताई जा रही है. वहीं आज से राजधानी के तापमान में ठंड का इजाफा देखनें को मिला है, जहां पर आज अधिकतम तापमान तकरीबन 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री बताया जा रहा है. इसके साथ ही संभावना है, कि इस सप्ताह के अंत तक ये तापमान और भी ज्यादा गिर सकता है.