Rajnath Singh: बीते दिन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के विकास को लेकर के बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होनें भारत के बारें में कहा है, कि देश विकास के मार्ग में एक बेहतरीन इंजन बनकर के उभर कर सामने आया है. जहां पर दुनिया के सामने कई नए विकल्पों को भारत ने सामने रखा है. दूनिया भर में आर्थिक तौर पर भारत गतिशील होता देखा जा रहा है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा है, कि भारत कई देशों पर अब अपना सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. जहां पर अब देश निंरतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ता ही जा रहा है.
सरकार के लिए कही ये बातें
राजनाथ सिंह ने अपने बयान में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ फिक्की को संबोधित करते हुए ये बताया है, कि सरकार ये विकास अकेले नही प्राप्त कर पाती. इसके पीछे भारत के एक अरब लोगों की मेहनत और श्रम छिपा हुआ है, जिन्होनें आज भारत को यहां ला खड़ा किया है. इसके साथ ही उन्होनें बताया है, कि कैसे सरकार अब देश को और भी ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. निरंतरा परिश्रम के बाद से ही देश का विकास संभव हो सकता है. जहां पर अब दुनिया भर में भारत देश की वाह वाही हो रही है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा हाथ है.
आपको बतादें, कि रक्षा मंत्री ने भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था को एक इंजन के रूप में संबोधित किया है. वहीं उन्होनें इसकी मोटर के तौर पर आर्थिक विशेषज्ञ और विचारकों को भी संबोधित किया. जहां राजनाथ सिंह ने बताया है, कि कैसे सरकार, आर्थिक विशेषज्ञों और विचारकों की मदद से आज देश ने ये मूकाम हासिल कर लिया है. इन सब के बीच में रक्षा मंत्री ने देश के विभिन्न सेक्टरों से जुड़ी बातें कही है, जहां पर देश ने गति प्राप्त की है. जिसमें उन्होनें बढ़ते राजमार्ग, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थय से जुड़ी जानकारी दी है.