योगा से ना केवल शारीरिक व्यायाम हेाता है बल्कि इससे आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी बेहतर प्रभाव पडता है. योगा एक मात्र ऐसा साधन है की इससे आपको तनाव से भी मुक्ति मिलती है. योग से अपनी चिंता को भी कम कर सकते है. इसको करने से आपके घ्यान को एकाग्र करने में भी मदद मिलती है. आपको बतादें की हर रोज योगा करने से आपके जीवन में एक बेहतर बदलाव आ सकता है. इससे आपकी बहुत सी बिमारियों का ईलाज हो सकता है जिसमें आपको कोई दवाई लेने की जरूरत भी नही होती है. अगर आप भी अपने जीवन में एक बदलाव लाना चाहते है तो रोजाना योग करें.
योग को आप बड़ी ही आसानी से अपनी जीवन शैली में शामिल कर सकते है. जैसे की गठियां से पिडित लोग नियमित रूप से योग करना चाहिए. योगा से लोगो के जोड़ों की परेशानी और सूजन को भी कम किया जा सकता है. योगा से आप अपने डेली लाइफस्टाइल को चेंज कर सकते है. शरीर की लचीलेपन और शारीरिक गति को बनाए रखने में भी योगा आपको मदद करता है.
जैसा की हम सब जानते है की आज कल के तनाव भरे जीवन में हर कोई अपनी हैलथ को सही और सेहतमंद रखना चाहता है. योग एक मात्र ऐसा जरिया है की इससे आप अपनी चिंता और तनाव को आसानी से कम कर सकते है. श्वास संबधी बितारियो को कम करने के लिए और मन को आराम देने में योग काफी कारगर माना जाता है.
आपको अपने जीवन में योगा की शुरूआत करनी चाहिए. इसमें आपको रोजाना आसान आसनो का प्रयास करना चाहिए. धीरें धीरे आप अपने समय को बढा़ सकते है. आप अपने मोबाइल के जरिए चुन सकते है. ऐसे बहुत से ऐप है जिनकी मदद से आप सही आसनो को देखकर प्रयास कर सकते है. इसके साथ ही आपको रोजाना सांस के आसनों भी करना चाहिए ताकि आप हार्ट से संबंधित बिमारियों से दूर रह सके.