नई दिल्ली: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पुराने नोट और सिक्के जमा करने का काफी शौक होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं यह शौक आपको रातो रात अमीर बना देगा. जी हां दोस्तों अब आप रातो रात अमीर बनने का सपना सच कर सकते हैं. अगर आपके पास भी निकला यह ₹5 रुपए का यह वाला नोट तो आपकी गरीबी हो जाएगी छूमंतर.
दरअसल इन दिनों वैश्विक बाजार में बड़ी तेजी से पुराने सिक्के और नोट बेचे जा रहे हैं. अगर आपके पास भी है यह ₹5 रुपए का नोट तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं. इस ₹5 की नोट के बदले आपको मिल सकते हैं ₹1,00,000 रूपये.
आप सोच रहे होंगे भला इस ₹5 रूपये के साधारण से नोट के ₹1,00,000 क्यों मिलेंगे. आपको बता दें इस ₹5 रुपए के नोट के एक लाख इसलिए मिलेंगे क्योंकि इस नोट में है कुछ विशेष खासियत. यह नोट हर किसी के पास नहीं मिल सकता. चलिए आपको बताते हैं इस ₹5 रुपए के नोट में क्या विशेष खासियत होनी चाहिए.
₹5 के नोट में हो ये खासियत
अगर आपके पास भी निकला यह ₹5 रूपये का नोट जिस पर बनी हुई है ट्रैक्टर के साथ किसान की फोटो. दूसरी विशेष चीज उस नोट पर लिखा है 786 सीरियल नंबर तो आपका ये नोट रियर और एंटीक लिस्ट के शामिल हो जायेगा. आप इस नोट को बचकर एक लाख रुपए तक कमा सकते है.
यहां बेचें अपना नोट
• अगर आपके पास भी निकला ऊपर बताई गई विशेष खासियत वाला ₹5 का नोट तो आप इसे EBay या फिर Coinbazar ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं.
• यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
• रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने नोट की फोटो वह आपलोड करनी होगी.
• इसके बाद आपके पास कॉल और मेल आना शुरू हो जाएंगे.
जिस भी व्यक्ति को आपका यह नोट खरीदना होगा वह डायरेक्ट आपसे संपर्क करेगा और आपको इस नोट की मुंह मांगी कीमत देगा.