आपको बतादें की डेंगू एक मच्छर से होने वाली बीमारी है. जो की संक्रमित मच्छर के काटने से इंसानों में फैल सकती है. आपको साथ ही में बतादें की ये डेंगू की गंभीर बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से ज्यादा फैलती है. ऐसे में बतादें की देश में लगातार डेंगू के केस में इजाफा होता नजर आ रहा है. जिसमें की अब ये बेहद जरूरी हो चुका है की हम इस बीमारी के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधान हो जांए. आपको बतादें की अगर इस बुखार का समय रहते इलाज नही हो पाता है तो ये बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है. लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नही है जरूरत है सिर्फ सही जानकारी और ईलाज की आज के इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही लक्षण और टिप्स के बारें में जिनकी मदद से आप इस बीमारी से बच सकते है और इसके लक्षणों को भी कम कर सकते है. आइए जानते है इनके बारें में.
ये है डेंगू के लक्षण
आपको बतादें की डेंगू के लक्षणों में बुखार, उल्टी, गले में खराश, मन का खराब और सिरदर्द जैसे लक्षण शामिल है.
इन उपायों का करें इस्तेमाल
नीम
बतादें की डेंगू के प्रभाव को रोकने के लिए नीम को काफी हद तक कारगर माना गया है इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी.इंफ्लेमेटरी गुणों को पाया जाता है जो की आपके शरीर में डेंगू के लक्षणों को और इसके वायरस को रोकने में आपकी मदद करता है. आयुर्वेद के मुताबिक इस बात का पता चला है की आप नीम की मदद से इस बुखार को रोक सकते है.
पपीता
आपकेा बतादें की पपीते में बहुत तरीके के पोषक तत्वों को पाया जाता है जो की आपके पेट की समस्याओं को दूर करने में भी कारगर होता है. बतादें की इस फल का सेवन कच्चा और पक्के दोनो तरीकों से किया जा सकता है. पपीते की मदद से आप डेंगू के प्रभाव को भी रोक सकते है. जिसकी मदद से शरीर में डेंगू के विकास को रोका जा सकता है.
गिलोय
बतादें की गिलोय को बुखार को रोकने में काफी समय से इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी मदद से हमारें शरीर में फैल रहे डेंगू के वायरस को रोकने में भी काफी मदद मिलती है. डेंगू के बुखार में गिलोय का सेवन काफी कारगर साबित हो सकता है.