आपको बतादें की हमारे देश में हिंदी को हमारी मातृभाषा कहा जाता है. वहीं यहां पर आम बोल चाल के अधिकतर लोग हिंदी भाषा का ही इस्तेमाल करते हुए पाए जाते है. ये एक ऐसी भाषा है जो की भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती है. हिंदी भाषा के बारें में लोगों के मन में जागरूकता फैलानें और इसके महत्व को समझाने के लिए 14 सितंबर के दिन पर हिंदी दिवस को मनाया जाता है. हर साल देश भर में अलग अलग तौर तरीकों से राष्ट्रीय हिंदी दिवस को मनाया जाता है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है इस भाषा से जुड़ी हुई कुछ जरूरी और अहम बातें तो चलिए जानते है इसके बारें में.
तो अगर आप भी हिंदी भाषा की कुछ दिलचस्प बातों से अंजान है ये खबर आपके लिए है यहां हम आपकेा इससे जुड़ी हुई कुछ रोचक तथ्यों से रूबरू करानें जा रहे है आइए जानतें है इनके बारें में.
ये है हिंदी दिवस से जुड़ी कुछ जरूरी और रोचक बातें
-कई लोगों का ऐसा मानना है की हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है लेकिन आपकेा बतादें की ये हमारी राजकीय भाषा है. आपकेा बतादें की 14 सितंबर 1949 में हिंदी भाषा को हमारी राजकीय भाषा के रूप में दर्ज कर लिया गया था.
-बतादें की बहुत ही ज्यादा मशहूर कवि अमीर खुसरों ने अपनी सबसे पहली कविता हिंदी भाषा में ही लिखी थी. इसके साथ ही आपकेा बतादें की हिंदी भाषा के इतिहास पर जिसनें सबसे पहले किताब लिखी थी वो लेखक भारतीय नही थें. बतादें की हिंदी पर किताब लिखनें वालें लेखक का नाम था जो की फ्रांसीसी थें.
-संसद के अनुच्छेद 343 के तहत में 26 जनवरी 1950 में हिंदी भाषा को प्राथमिक भाषा के तौर पर माना गया है.
-बतादें की दुनिया की फेमस डिक्शनरी आॅक्सफोर्ड में हिंदी भाषा के बहुत से शब्दों को शामिल किया गया है. जिसमें सूर्य नमस्कार जैसे शब्द शामिल है.