500 करोड़ की शादी, 30 लाख का मेकअप और 90 करोड़ के गहने। ये है सबसे महँगी शादी।

mahngi shadi

कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मंत्री रहे जनार्दन रेड्डी की बेटी की 500 करोड़ रुपये की शादी हर तरफ सु‌र्खियां बटोर रही हैं। विपक्ष जहां इस मुद्दे को लेकर पूरी भाजपा और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है वहीं सरकार इसे रेड्डी का निजी मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी रेड्डी की शादी किसी रॉयल वेडिंग से कम नहीं थी। कपड़ों से लेकर वेडिंग वेन्यू, साज-सज्जा, दूल्हा-दुल्हन का मंडप, खाने में बनने वाले आइटम यहां तक कि मेहमानों के रुकने के लिए जो इंतजाम किया गया था, वह ऐसा था जिसे देख लोगों का मुंह खुला का खुला ही रह गया था।

50,000 से ज्यादा मेहमान हुए शामिल

जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी में 50,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे, जिनकी आवभगत में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां आने वाले हर गेस्ट के लिए शाही थाली तैयार की गई थी, जिसमें 16 तरह की मिठाइयां परोसी थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर मेहमान की थाली पर 3000 रुपए खर्च किए गए थे।

17 करोड़ की साड़ी

ब्राह्मणी रेड्डी ने दुल्हन बनने के लिए लाल रंग की बेहद खूबसूरत कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत कथित तौर पर 17 करोड़ रुपये थी। इस साड़ी में शुद्ध सोने के तारों का काम किया गया था, जिसे खासतौर पर भारत की फेमस फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने उनके लिए तैयार किया था।

दूल्हन ने पहने 90 करोड़ के गहने

शाही शादी में सबसे ज्यादा चर्चा रही रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की, जो करोडों के हीरे जवाहरात से सजी धजी थी। बताया जाता है कि उसने जो हीरे जड़ित नेकलेस पहना अकेले उसकी कीमत ही 25 करोड़ से ज्यादा थी। इसके अलावा और अन्य जेवर जो उसने पहने थे उनकी कुल कीमत भी 90 करोड़ के आसपास थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top