आपको बतादें की आज कल लोगों को सनरूफ का फीचर काफी ज्यादा पसंद आता है. हर कोई चाहता है की वह सनरूफ गाड़ी को खरीद सके ऐसे में सनरूफ के फीचर के साथ आने वाली गाड़ियां थोड़ी सी मंहगी होती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें के लिए जा रहे है कुछ ऐसी ही सनरूफ कार के बारें में जिनकी कीमतें 10 लाख रूपये तक की है वहीं ये आपके बजट में आसानी से फिट हो सकेगी. तो आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में.
Tata Altroz
आपकेा बतादें की देश में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम टाटा मोटर्स का भी शामिल है. आपकेा बतादेंक की टाटा कंपनी की अल्ट्रोज कार में आपकेा मिल जाता है सनरूफ का बेहतरीन फीचर. वहीं बात करें अगर इस कार की कीमतों के बारें में तो आपकेा बतादें की मार्केट में इस कार की कीमत तकरीबन 7.35 लाख रूपये तक की है.
Hyundai Exter
दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में हुंडई कंपनी की एक्सटर गाड़ी का नाम शामिल किया गया है. आपको बतादें की इस गाड़ी के एक्सएक्स वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिल जाता है मार्केट में इस कार की कीमत लगभग 8 लाख रूपये तक की है.
Tata Punch
बतादें की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच गाड़ी का नाम शामिल किया गया है. जिसमें इसके एस वेरिएंट मंे आपकेा सनरूफ का बेहतरीन फीचर दिया जाता है. वहीं इस कार की कीमतें मार्केट में 8.25 लाख रूपये तक की है. आपकेा बतादें की देश में ये कार सबसे किफायती कीमतों के साथ और बेहतरीन फीचर्स के साथ में आपकेा उपलब्ध कराई जा रही है.