अगर आप भी हाल ही में नई कार को खरीदने की सोच रहे है तो आपको ये बात ध्यान में रखनी चाहिए की आप वो गाड़ी खरीदें जो की सेफ हो. आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारंें में जिन्हें हासिल हुए है सुरक्षा के लिए पूरे 5 स्टार. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Volkswagen Virtus
इस लिस्ट में पहला नाम फॉक्सवैगन वर्टस का शामिल किया गया है. आपको बतादें की भारत में ये पहली सेडान कार है जिसनें की Global NCP ग्लोबल एनसीपी टेस्ट में 5 स्टार की रेतिटंग को हासिल किया है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस सोडान कार को दोनो ही व्यस्कों और बच्चों की तरफ से सेफ घोषित किया गया है. आपको बतादें की वर्टस कार ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट के दौरान 49 अंकों में से 42 अंक हासिल किए है.
Skoda Kushaq
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की चेक पार्टनर स्कोडा कंपनी ही देश में सबसे बेहतरीन और सेफ गाड़ियों की पेशकश करती है वहीं आपको बतादें की पिछले साल के Global NCP ग्लोबल एनसीपी टेस्ट के दौरान फॉक्सवैगन की टाइगुन केा 5 स्टार की रेटिंग मिली है. जिसे व्यस्कों और बच्चों के मामलों में 5 स्टार हासिल हुए है.
Mahindra Scorpio
बतादें की सुरक्षा के मामलें में महिंद्रा की स्काॅर्पियो एन को 5 स्टार हासिल हुए है. सबसे बड़ी लाॅन्चिंग में इस कार को शामिल किया था. आपको बतादें की इस कार की शुरूआती कीमतें 12 लाख 73 हजार रूपये से लेकर 24 लाख 3 हजार रूपये तक की है.
Tata Punch
हाल ही में टाटा कंपनी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी को पेश किया है.लेकिन आपको बतादें की इससे पहले ही ये कार देश की सबसे छोटी और सुरक्षित एसयूवी कार बनकर सामने आई. जिसे ग्लोबल एनसीपी टेस्ट के दौश्रान 5 स्टार की रेटिंग मिली है.