आपको बतादें की देश भर में एसयूवी कारों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आज इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी एसयूवी कारों के बारें मे जसे की हाल ही में लाॅन्च की गई थी और साथ ही इन सभी कारों को देश भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. तो चलिए जानते है.
क्या आप भी हाल ही में कोई ऑफ-रोडिंग कार लेने की सोच रहे है तो आज ये खबर आपको लिए काफी फायदेमंद हाने वाली है. क्योंकि आप यहां पर इंडिया की सबसे बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी के बारें में जान सकेगें.
मारूति सुजुकी की जिम्नी
हाल ही में मारूति ने अपनी इस दमदार कार के प्राइस के बारें में जानकारी दी है.आपको बतादें की कार के मार्केट में लाॅन्च होने से पहले ही इस कार की तकरीबन 30 हजार से भी ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है. इसके साथ ही बतादें की इस कार की मार्केट में कीमत 12 लाख 74 हजार रूपये तक की है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर
लोगों की आज भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर. आपको बतादें की इस कार की मार्केट में कीमत 38 लाख 93 हजार तक की है. वहीं इसके साथ ही आपको बतादें की अगर आप इस कार की 4 2 एडिशन खरीदने के लिए जाते है तो ये आपको 32 लाख 59 हजार रूपये तक की पडेगी.
फोर्स गुरखा
बतादें की मार्केट में थार के मुकाबले के लिए जिम्नी से पहले फोर्स गुरखा का नाम लिया जाता था. जो की आज भी एक शानदार कार है. जो आज भी महिंद्रा कपंनी की थार को टक्कर दे सकती है.
महिंद्रा थार
आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी की थार देश की सबसे किफायती कारों में गिनी जाती है. जो की कम दामों में एक बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको उपलब्ध कराई जाती है. इस कार की शुस्आती कीमत 13 लाख 87 हजार रूपये तक की है.