आपको बतादें की आज हम यहां आपको देश की सबसे सस्ती और किफायती ऑटोमेटिक कारों के बारें में बताने जा रहे है. जिन्हें सिटी ड्राइव के लिए सबसे बेस्ट माना गया है. ये कारे फूल पैसा वसुल की गिनतियों में गिनी जाती है. इसके सरथ ही इन गाड़ियों को रोजाना इस्तेमाल किया जाता है. बेहतरीन माइलेज के साथ आपको देती है शानदार एक्सपीरियंस तो चलिए जानते है इन गाड़ियों के बारें में.
मारूति सुजुकी Alto K10
आपको बतादें की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मारूति कंपनी की आल्टो के 10 का नाम शामिल है. जो की देश में काफी ज्यादा फेमस कारों मेें से एक है. बतादें की ये कार बेहद किफायती दामों में आपको उपलब्ध कराई जाती है. जिसे सिटी ड्राइव के लिए बेहद बेहतरीन माना जाता है. इस कार में आपको 1.0 लीटर का इंजन दिया जाता है.
रेनाॅल्ट क्विड Renault Kwid
बतादें की इस कार में आपको 1.0 लीटा का इंजन दिया जाता है. ये कार 5.स्पीड एमटी गियर.बॉक्स के साथ आती है. जो की ट्रैफिक और सिटी ड्राइव के लिए बेहद बेस्ट विकल्प है.
टाटा टियागो
अगर आप किसी ऐसी कार की तलाश में है जो ज्यादा पावरफुल हो और आपको किफायती दाम में भी मिल जाए तो बतादें की टाटा कंपनी की टियागो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इस कार में आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प दिया जाता है. बात करें अगर इंजन की तो इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है. सिटी ड्राइव के लिए एक बेहतरीन विकल्प है टाटा टियागो.
सुजुकी वैगनार
वैगनार मारूति कंपनी की फेमस कारों में से एक है. जिसे लोग बेहद पसंद करते है. ये गाड़ी आपको आॅटोमैटिक गियर बाॅक्स के साथ उपलब्ध कराई जाती है इसके साथ ही ये काफी किफयती दामों में आपको मार्केट में मिल जाएगी.