इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खासतौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया की मांग में इजाफा हुआ है। , इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक कई ऐसे मॉडल उपलब्ध हैं जो कि बेहतर रेंज देते हैं. आज हम आपको बता रहे कुछ टॉप के इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड्स के बारे में।
Hero Electric
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में टॉप पर रहने वाली कंपनी Hero Electric इस सूची में चौथे नंबर पर आई। कंपनी ने पिछले महीने सितंबर के आंकड़ों की तुलना में अक्तूबर की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की। हीरो इलेक्ट्रिक ने अक्तूबर में 8,348 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले महीने में 8,018 यूनिट्स की बिक्री से थोड़ी ज्यादा है।
Ather Energy
पिछले साल के इसी महीने की तुलना में अक्तूबर में Ather Energy ने अपनी बिक्री में दोगुना उछाल दर्ज किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X की 8213 यूनिट्स और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी के साथ, एथर ने साल-दर-साल 122 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की है। इनमें से एथर ने दिवाली पर बेंगलुरु में एक ही दिन में एथर 450X की 250 यूनिट्स डिलीवर की थी।
Komaki Ranger
कोमाकी रेंजर को कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक के तौर पर पेश किया था. इसमें 3.6kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. इस बाइक में 4kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
Ampere
ग्रीव्स कॉटन के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण कंपनी Ampere अक्तूबर में तीसरी सबसे बड़ी ईवी निर्माता बन गई। कंपनी ने पिछले महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 9,173 यूनिट्स की बिक्री की।