ये रही Jawa कपंनी की कुछ बेहतरीन बाइक्स, जानिए डिटेल्स

yezdi

आपको बतादें की इस समय में देश में टू व्हीलर्स की मार्केट काफी ज्यादा बड़ी हो गई है लेकिन ये बाजार शुरूआती तौर पर काफी सीमित हुआ करता था. आज के इस आर्टिकल के दौरान हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी बाइक्स के बारें मंे जो बहुत पेरानी कंपनियों ने कभी डिजाइन की थी. तो चलिए जानते है.

बतादें की आइडियल जावा जो की एक बहुत पुरानी कंपनी थी ने अपनर बाइक्स की बिक्री सन् 1960 में शुरू की थी. वहीं कंपनी ने साल 1973 में कंपनी ने अपने नाम को बदलकर येजदी रख लिया था. तो चलिए जानते है उस समय की येजदी कंपनी की सबसे फेमस बाइक्स के बारें में.

Jawa 250 Type A

आपको बतादें की जावा कंपनी की ये सबसे पहली बाइक थी जिसे भारतीय बाजार में पेश किया गया था. इस बरइक में ग्राहको को 249 सीसी का 2.स्ट्रोक एयर.कूल्ड इंजन दिया जाता था. जो की 4,750 आरपीएम पर 12 एचपी की पावर को जेनरेट करता था. बतादें की ये इंजन 4.स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था. जिसका नाम भारतीय बाजारों में जावा 250 टाइप ए के नाम से फेमस हुआ करता था. आपको बतादें की ये बाइक किसी टाइम में कलेक्टरों की पहली पसंद हुआ करता था.

Yezdi Roadking

बतादें की येजदी रोडकिंग इस समय की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक थी. इसके साथ ही इस बाइक ने उस समय में यानि 90 के दशक में राॅयल एनफिल्ए बुल्लेट जैसी बाइक को टक्कर दी थी. ये बाइक 248.5 सीसी सिंगल सिलेंडर टू स्ट्रोक इंजन के साथ पेश की गई थी. जो की 16 बीएचपी का पावर और 24 एनएम का पीक टार्क जनेरेट करता था.

Yezdi Oilking

आपको बतादें की ये बाइक येजदी कंपनी की एक रोडकिंग बाइक थी. जो की तेल पंप के साथ आती थी. बताया जाता है की उस समय में तेल पंप को सफल नही माना जाता था. जिसके कारण से लोग इस बाइक को बिना तेल डाले ही चलाते थे. ये बाइक 250.सीसी इंजन के साथ आती थी. जिसका इंजन 4.स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ होता था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top