देश में 7 सीटर SUVएसयूवी कार की काफी डिमांड बढ़ती ही जा रही है. क्या आप भी 20 लाख रूपये से कम कीमत में एक बेहतर एसयूवी कार की खोज कर रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. हम यहां आपको बताएगें कुछ ऐसी एसयूवी कार के बारे में जिनके दाम 20 लाख से कम है लेकिन इन गाड़ियों को कंपनियों ने शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है तो चलिए जानते है.
Mahindra Scorpio-N
आपको बतादें की इस समय की सबसे पावरफूल एसयूवी कारोें में से एक है Mahindra Scorpio-N की ये बतादें की मार्केट में इस कार की काफी डिमांड है. बात करें इस कार के इंजन के बारें में तो आपको इस कार में 2.0 लीटर का एक टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 203 पीएस के पावर को जेनरेट करता है. इस कार की भारतीय मार्केट ेमं कीमत तकरीबन 13.05 लाख रूपये तक की है.
Mahindra XUV700
इस लिस्ट में दूसरें नंबर पर महिंद्रा कंपनी की Mahindra XUV700 है. जो की बेहतरीन फीचर्स के साथ आपकपो उपलब्ध कराई जाती है. इस गाड़ी के इंजन को देखें तो आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी की इस कार में आपको 2.0 लीटर का एक टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो की 200 पीएस की पावर को जेनरेट कर सकता है. कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स
शोरूम कीमत भारतीस मार्केट में 14.51 लाख रूपये तक की है.
MG Hector
इस लिस्ट में तीसरें नंबर पर शामिल है. एमजी कंपनी की शानदार एसयूवी MG Hector जो की 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसके पावरर्टन की बात करें तो ये कार 170 पीएस का पावर और 350 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकती है. इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 18.59लाख रूपये एक्स शोरूम है.