आपको बतादें की हाल ही में एक नंबर प्लेट काफी चर्चा जिसका विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हा रहा है. बताया जा रहा है की वायरल विडियो दुबई का है. जिसमें दुनिया की सबसे मंहगी नेबर प्लेट को खरीद लिया गया है. खबर के अनुसार ये बताया जा रहा है की दुबई में हुए एक निलामी कार्यक्रम के दौरान एक आदमी ने पी 7 रजिस्ट्र नंबर प्लेट को खरीद लिया है.
लोग अपनी मंहगी और लग्जरी कारों के लिए वीआईपी नंबर प्लेट को खरीदना बहुत पसंद करते है. वहीं भारत में भी आरटीओ कार्यालय देश में फैंसी नंबर को बेचता है. और लोग इन नंबर प्लेट के लिए काफी बड़ी बोलियां लगाते है. ऐसी ही एक वायरल विडियो सामने आ रही है दुबई से आपको बतादे की एक ऐसा कार नंबर खरीदा गया है जिसकी कीमत दुनिया में सभी नंबरो से ज्यादा है. जो दुनिया का सबसे मंहगा नंबर प्लेट बन चुका है. बताया जा रहा है की मामला दुबई कर है जहां एक निलामी के दौरान दुनिया की सबसे मंहगी नंबर प्लेट के लिउ लोगो ने बोली लगाई. “P 7” नंबर प्लेट को 55 लाख दिरहम की कीमत में बेचा गया.
आपको बतादें की इस नंबर प्लेट की शुरूआती बोली करीबन 1.5 मिलियन दिरहम से शुरू की गई थी जो मात्र कुछ ही सेकंड में बढ़कर 30 मिलियन दिरहम तक जा पहुंची. इसके बाद किसी ने नंबर प्लेट पर 5.5 मिलियन दिरहम की बोली लगाई. बताया जा रहा है की निलाम हुई इस प्लेट की कीमत भारत में तकरीबन 122.5 करोड़ रूपये तक की है. जो अब दुनिया की सबसे मंहगी नंबर प्लेट बन चुकी है. इसके साथ ही आपको बतादें की बीते वर्ष में सबसे मंहगा नंबर बुगाटी कार के मालिक के पास था. जिन्होनें 132 करोड़ रुपये में एफ 1 नंबर को खरीदा था.