बतादें की बढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल के दाम की वजह से लोग अब किफायती कारों की और अपना रूख कर रहे है जहां पर उन्हें बेहतरीन माइलेज मिल सके. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही कारों के बारें में जो आपको देंगी बेहतरीन माइलेज. इसके साथ ही ये गाड़ियां बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आती है. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Toyota Hyryder
बतादें की इस लिस्ट में किफायती दामों के साथ सेल्फ.चार्जिंग हाइब्रिड के तौर पर टोयोटा कंपनी की हाइड्रायर गाड़ी आ रही है. जिसमें आपको 27.93 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज मिल जाती है.वहीं ये मिड साइज एसयूवी सीवीटी गियरबाॅक्स के साथ आती है. जिसमें की आपको 1.5 लीटर का स्ट्रॉन्ग.हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा है. बतादें की इस कार का इंजन एटकिंसन साइकिल पर बेस्ड है. जो की 115 पीएस का पावर और 122 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का तीन.सिलेंडर, स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा है. जो की 115 पीएस का पावर और 122 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है. फ्यूल एफिशियंशी इस गाड़ी में आपकेा तकरीबन 27.93 प्रति लीटर की दी जा रही है मार्केट में ये कार और को टक्कर देती है.
Honda City EV
इस लिस्ट में ये एक और ईंधन.कुशल हाइब्रिड गाड़ी है. जिसमें आपकेा 1.5 लीटर एटकिंसन.साइकिल इंजन दिया जा रहा है. जहंा पर आपकेा इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ ईसीटीवी गियरबाॅक्स भी आपको दिया जा रहा है. वहीं ये इंजन 124.2 बीएचपी का पावर और 253 एनएम पीक टार्क जेनेरट कर सकता है.
Maruti Suzuki Celerio
लिस्ट में मील.मंचिंग हैचबैक को शामिल किया गया है. वहीं इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की अपने एएमटी वेरिएंट में आपकेा प्रति लीटर पर 26.68 किमी तक की रेंज देता है. इस कार की शुरूआती कीमतें 4.90 लाख से शुरू होते हुए 5.67 लाख रूपये तक की है.