अगर हाल ही में आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आपको बतादें की कई कंपनियां दे रही है अपनी गाड़ियो पर बेहतर डिस्काउंट. बताया जा रहा है की कंपनिया लगभग 20,000 से लेकर के 1,00,000 लाख रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट मॉडल और स्थान के आधार पर अलग अलग बताया जा रहा है. इसके साथ ही खबर सामने आई है की ये डिस्काउंट महामारी से पहले के जो लेवल थे उन पर दिया जा रहा है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने जानकारी देते हुए ये बताया की ये कार को खरीदने का सबसे बेहतरीन मौका है. जिसमें आप के अच्छे डिस्काउंट पर कार को खरीद सकते है. क्योंकि इस समय बहुत से डिलर एक बेहतरीन डिस्काउंट दे रहे है. इसके साथ ही आपको बतादें की ये डिस्काउंट केवल उन्ही कारों पर दिया जा रहा है जिनके स्टाॅक अभी तक डीलर के पास मौजुद है. ऐसे बहुत से माॅडल है जिनके उत्पादन पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण असर पड़ रहा है.
उन्होनें साथ ही में बताया की डीलर का स्टाॅक 30 दिनों से उपर जा चुका है जिसको खत्म करने के लिउ डिस्काउंट को पेश किया जा रहा है. आपको बतादें की ये डिस्काउंट कुछ माॅडल और स्थान के मुताबिक दिया जा रहा है.
जानकारी ये है की मारूति सुजुकी Maruti Suzuki celerio, Wagon R और Alto K10 जैसी कारों पर तकरीबन 50,000 हजार रूपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं अगर टाटा मोटर्स की बात की जाए तो कंपनी ग्राहको को करीब 20,000 से 35,000 हजार रूपये तक की छूट दे रही है. जिसमें टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज, टियागो, टिगॉर, हैरियर और नेक्सन भी शामिल है.
इसके साथ ही हुडंई मोटर इंडिया Hyundai Motor India अपने ग्राहको को कुछ गाड़ियो पर 15,000 से लेकर 30,000 तक का डिस्काउंट दे रही है. इनमें हुडंई की Grand i10 Nios, Aura और i20 जैसी कारें शामिल है.