ये एक्सेसरीज है आपकी गाड़ी के लिए बेहद जरूरी, जानिए डिटेल्स

cardfjis

आपको बतादें की कार को खरीदने से ज्यादा मुश्किल है कार की बेहतर रूप से देखभाल करना.ज्यादा तर तौर पर ये देखने को मिलता है की लोग अक्सर कार को खरीद तो लेते है परंतु उसकी देखभाल वे सही रूप से नही कर पाते है. कुछ दिन अपनी कार की देखभाल करते है और एक समय के बाद अपनी कार के लिए लापरवाही दिखाने लगते है. अगर आप भी अपनी कार को लेकर के लावरवाह हो गए है तो ये खबर आपके लिए है यहां आज हम आपको बताने जा रहे है कार की कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारें में जिनका होना आपकी कार के लिए बेहद जरूरी है. जो की समय आने पर काफी काम में आती है. तो चलिए जानते है. इन एक्सेसरीज के बारें में.

Dash Cam डैश कैम

आपको बतादें की आपकी गाड़ी में डैश कैम का होना बेहद जरूरी है क्योंकि ये आपको आपकी कार के अंदर और बाहर हो रही सभी एक्टीविटी के बारें में जानकारी देता है. ये डैश कैम आपको अनहोनी के होने से बचा सकता है. आज ही अपनी कार में इस डैश कैम को जरूर ऐड करें.

Car Cover कार कवर का करें इस्तेमाल

बतादें की शहरों या गांव हर जगह काफभ् धूल होती है. ऐसे में बहुत सी बार आंधी और तूफान का मौसम भी देखने को मिलता है. जरूरी है की आप अपनी कार केा ढ़क कर ही रखें जिससें की आपकी कार पर धूल ना जम सकें. ये ना केवल आपकी कार को धूल से बचाता है बल्कि कई बार ये कार को पशु पक्षियों से भी बचाता है.

Air Freshner एया फ्रेशनर

आपको बतादें की चाहे आपकी कार के अंदर का इंटिरियर कितना भी साफ क्यों ना हो पर जरूरी है की आप अपनी कार मे ंएयर फ्रेशनर को जरूर रखें जिससे गाड़ी के अंदर की हवा को प्योर रखा जा सके. जिससे की आपकी कार का वातावरा महका हुआ और फ्रेश रह सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top