Immune System: निंरतर बदलते इस लाइफस्टाइल के चलते अब लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती जा रही है. ऐसे में लोग अक्सर बेहद जल्द ही बीमार होने लगे है. लोगों के खान पान में स्वाद की मात्रा ज्यादा और पोषक तत्वों की मात्रा कम हो चुकी है, जिसके चलते बॉडी को पर्याप्त न्यूट्रिशन नही मिल पाता है. ऐसे में शरीर कोई भी बीमारी जल्दी से पकड़ लेता है. इसके साथ ही बॉडी की इम्यूनिटी वीक होने के बहुत से कारण होते है, जिनकी वजह से हम जल्दी बीमार हो जाते है. दरअसल, अपने पूरे दिन में हम ऐसी बहुत सी चीजें करते है. जिसका सीधा प्रभाव हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन खराब आदतों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी वजह से आपकी इम्यूनिटी समय के साथ कमजोर होती जा रही है. आइए जानते है.
अच्छी डाइट ना लेना
आपको बतादें, कि अगर आप अपनी डाइट में भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों को नही लेते है. तो ऐसे में आपके शरीर में इन तत्वों की कमी हो सकती है. जिसका असर आपके शरीर के इम्यून सिस्टम पर पड़ सकता है. दरअसल, इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनानें के लिए ये बेहद जरूरी है, कि आप अपनी डाइट में सभी तरह के पोषक तत्वों को शामिल करें. जिसमें आपने विटामिन डी से युक्त फूड आइटम्स का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए. अगर आप ऐसा नही करते है, तो आापकी छोटी छोटी बीमारियां भी लंबे समय तक के लिए आपके शरीर से ठीक नही होगी. इसलिए ये बेहद जरूरी है, कि आप अच्छी और बेहतर डाइट का ही सेवन करें.
शरीर में विटामिन डी की कमी
पोषक तत्वों के साथ ही में जरूरी है, सूरज की रोशनी. आपको बतादें, कि कई लोग अपने घरों के बाहर नही निकलते है. इसके साथ ही लोग अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त होते है, कि उन्हें सूरज की रोशनी मिल ही नही पाती है. ऐसे में घर के अंदर बैठे हुए ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी हद तक कमजोर हो जाती है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है, कि अपने काम से हट कर के आप अपने शरीर को थोड़ी सी देर के सूर्य की रोशनी में लेकर के जांए. जिससे सूर्य की किरणें आपके शरीर पर पड़े और आपके शरीर को अच्छा विटामिन डी मिल सके.
नींद का पूरा ना होना
आपकी इम्यूनिटी पर असर केवल आपकी डाइट ही नही, बल्कि आपकी नींद का पूरा ना होना भी आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है. जहां पर अगर आपके शरीर को 7 से 8 घंटों की प्रयाप्त नींद नही मिल पाती है, तो ऐसे में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी हद तक कमजोर हो ही जाती है. जहां पर आपका शरीर काफी ज्याद थकान को महसूस करता है. ऐसे में 7 से 8 घंटों की नींद आपके शरीर के लिए बेहद जरूरी है.
ज्यादा स्ट्रेस
इम्यूनिटी कमजोर होने का एक और कारण है ज्यादा स्ट्रेस लेना. आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए ये दिक्कत लगभग हर वर्ग के लोगों में पाई जा रही है. हर कोई अपनी चीजों को लेकर के स्ट्रेस में रहता है. ऐसे में आपको बतादें, कि स्ट्रेस का सीधा प्रभाव आपके इम्यून सिस्टम पर ही आपको देखने को मिल जाता है. जिसमें आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता दिनों दिन घटनी शुरू हो जाती है, और आप जल्दी जल्दी बीमारी होने लग जाते है. ऐसे में ये जरूरी है, कि मेडिटेशन आदि से अपने स्ट्रेस को मैनेज करें.