Russia-Ukraine War: एक लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच में भयंकर युद्ध चल रहा है. जहां पर अभी तक भी इस युद्ध के रूकने की कोई संभावना नही है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख जो कि एक नाटककार और डांसर थी. उनका यूक्रेनी सेना के एक हमले के दौरान निधन हो चुका है. बताया जा रहा है, कि डोनेट्स्क के स्टारोबेशेव्स्की जिले के एक गांव जिसका नाम है कुमाचोवो है, वहां पर युक्रेनी सेना ने इस हमले को अंजाम दिया है. एक मिसाइल की मदद ये उन्होनें इस प्रोग्राम में हमला किया. जिसमें परफॉर्म कर रही अभिनेत्री पोलिना मेन्शिख् का निधन हो गया है.
19 नवंबर को कुमाचोवो गांव में पोलिना मेन्शिख् रूसी सेना के लिए एक प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थी. जिस दौरान यूक्रेनी सेना ने हमला किया और उनका निधन हो गया. आपको बतादें, कि इस हमले का वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. जिसमें सैनिक भी शामिल है और कुछ अन्य लोग भी इस प्रोग्राम के दौरान देखे जा रहे थे.
खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, कि पोलिना मेन्शिख् एक बेहतरीन थियेटर आर्टिस्ट, एथनिक डांसर और एक फेमस कोरियोग्राफर भी थी. इस यूक्रेनी हमले का दर्दनाम वीडियो एक कैमरे में कैद हुआ. जहां पर गोलीबारी के दौरान पोलिना की मौत हो गई. यूक्रेन द्वारा किए गए इस हमले में एक रूसी पत्रकार की भी मौत की खबर सामने आई है. रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि इस यूक्रेनी हमले में तकरीबन 4 लोगों की जान गई थी. वहीं कई लोग घायल हुए थे.