Russia-Ukraine War: आपको बता दें, कि पिछले साल से ही यूक्रेन और रूस के बीच में घमासान युद्ध चल रहा है. जहां पर ये जंग अब युक्रेन के लोगों के लिए परेशनियों को और ज्यादा बढ़ा रही है. बता दें, इस जंग के दौरान रूस की सेना ने युक्रेन के लोगों को और यूक्रेन के बहुत से हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया है. दोनों देशों की इस जंग में कई लोगों को अपनी जानें भी गवानी पड़ी है. ऐसे में सर्दियों को समय अब काफी ज्यादा नजदीक है. जहां पर लोग अपने लिए अब ठंड से बचने के लिए तैयारियों में लगे हुए नजर आ रहे है. इस जंग के साथ ही में ठंड की मार को भी लोग झेलने जा रहे है. जिसके लिए अभी से ही वे सभी अपने घरों को तैयार करते दिखाई दिए है. ठंड के मौसम में यूक्रेन के निवासियों के लिए अपने घरों को मजबूत बनांए रखना जरूरी हो गया है.
खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि ठंड का मौसम युक्रेन के नागरिकों के लिए बेहद मुश्किलों से भरा हुआ रहता है. जिसमें इस समय में रूस और यूक्रेन के बीच में घमासान युद्ध भी चल रहा है. यूक्रेन के निवासियों से बातचीत में उन्होनें अपना दुख जाहिर करते हुए बताया है, कि कैसे उन्हें इस युद्ध की वजह से कितना कुछ झेलना पड़ा है. इसके साथ ही ये दिन काले दिनों की तरह से गुजरे थे. लोगों ने बताया कि कैसे उनके घर इस युद्ध के दौरान तबाह हो गए थें. जहां पर अब ठंड का मौसम बेहद करीब आ चुका है और उन्हें अपने घरों को एक बार फिर से बना कर के तैयार करना है. इसके साथ ही लोगों को इस बात का डर भी सता रहा है, कि जैसे ही ठंड बढ़ जाएगी. वैसे ही रूस की तरफ से एक बार फिर से हमला किया जा सकता है. जहां पर उनका जीवन फिर से अस्त व्यस्त हो सकता है. लेकिन हौसलें के साथ खड़े लोग हर एक मुश्किल से लड़ने के लिए भी तैयार हो रहे है.
युद्ध के दौरान रूस सेना ने यूक्रेन के बिजली संयत्रों को मिसाइलों से दाग कर के पूरी तरह से नष्ट कर दिया था. जहां पर ठंड के मौसम में अब लोग लालटेन, जेनरेटर और मोमबत्तियों के स्टाॅक को पूरा कर रहे है. जिससे की उन्हें आगे चलकर के कोई दिक्कत ना हो.