आपको बतादें की यूक्रेन के एक शहर चेर्निहाइव में एक केंद्रीय चौराह पर रूस की मिसाइल ने बड़ा हमला किया. बताया जा रहा है की इस हमलें के दौरान लगभग 7 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही 144 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. शनिवार को आंतरिक मंत्रालय ने इस जानकारी को जारी किया था.
11 बच्चेें हुए बुरी तरह से घायल
जानकारी के मुताबिक बतादेें की धार्मिक अवकाश के लिए लोग चर्च में जा कर प्रे कर रहे थे जब इस हमलें को अंजाम दिया जा गया था. बताया जा रहा है की चर्च में करने के दौरान हुए हमलें में बच्चें भी शामिल थें. जो बेहद बुरी तरह से घायल हो चुके है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में सोशल मीडिया टेलीग्राम के जरिए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ये बताया गया है की किस प्रकार से एक रूसी मिसाइल यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर के बीचों बीच गिरा जहां पर एक पाॅलिटेक्निक विश्वविद्यालय और एक थियेटर भी मौजुद है.
राष्ट्रपति जेंलेस्की ने बताया है की कैसे रूसी सेना की एक मिसाइल ने एक आम शनिवार के दिन को तबाही के मंजर में तबदील कर दिया . इसके साथ ही जेंलेस्की ने इस खौफनाक मंजर का एक वीडियों भी शेयर किया है जहां पर की मलबा बिखरा हुआ नजर आ रहा है. आपको बतादें की थियेटर के पास खड़ी हुई कारों को भी काफी ज्यादा नुकसान झोलना पड़ा है. दिखाए गए वीडियो में कार के अंदर एक शव को भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही आपको बतादें की अपातकालीन सेवाआंे को इस्तेमाल करने के लिए भी अनुमति देने के लिए सिटी सेंटर को बंद कर दिया गया है. आपको बतादें की जेंलेस्की हाल ही में कामकाज के सिलसिलें में यूक्रेन से बाहर स्वीडन की यात्रा पर थे.