Russia-Ukraine War: आपको बतादें, कि पिछले एक साल से ही यूक्रेन और रूस के बीच ये बड़ी जंग जारी है. जिसमें रूस और यूक्रेन की तरफ से दोनों ही साइड पर बड़े हमलों को अंजाम दिया जा रहा है. अभी तक इस जंग में काफी संख्या में लोग मारे जा चुके है. इसके साथ ही ये जंग आज भी जारी है. आपको बतादें, कि कल के दिन यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी बड़े हमले को अंजाम दिया गया है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि रूस की सेना ने यूक्रेन पर ड्रोनों की मदद से हमले किए है. इसके साथ ही रिपोर्ट मिली है, कि इस हमले के दौरान दो नागरिक बुरी तरह से घायल भी हुए है. आपको बतादें, कि इस हमले को अंजाम शुक्रवार की सुबह यानि 22 दिसंबर के दिन पर दिया गया है.
लगतार हो रहे कीव पर हमलों में ये हमला काफी बड़ा बताया गया है. इसके साथ ही इस बारें में भी जानकारी दी गई है, कि रूसी सेना का कीव पर ये छठा हमला है. जिसे रूसी सेना ने कीव पर अंजाम दिया है. रिपोर्ट में ये बताया गया है, कि इस हमले में बड़ी संख्या में ड्रोन शामिल थे. जिन्हें यूक्रेन की सेना ने मार गिराया था. ड्रोनों की संख्या 28 बताई जा रही है. कीव के दक्षिणी, मध्य और पश्र्चिमी इलाकों में इन ड्रोन हमलों को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि कल के दिन कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने भी इस बारें में जानकारी को साझा किया है. जिसमें उन्होनें ये बताया है, कि 28 रूसी ड्रोन में से 24 ड्रोनों को यूक्रेनी सेना ने कल ही मार गिराया था. बताया गया है, कि कीव पर हुए इस हमले में दो लोग घायल हुए है. इसके साथ ही मेयर ने बताया है, कि कीव राजधानी के सोलोमेन्स्की जिले में एक अवासीय इमारत के कुछ फ्लैटों पर भी हमलों को अंजाम दिया गया है, जहां पर एक ऊपरी मंजिल में आगे लगने की खबर भी सामने आई है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि इस आग पर उसी समय काबू लिया गया था. रूसी सेना के ड्रोन हमले के दौरन 3 मंजिलों पर बुरा प्रभाव देखनें को मिला है. जिसमें 24,25 और 26वीं मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. दोनों घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया था. हमले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखनें को मिल रही है. जिसमे अपार्टमेंट में लगी भीषण आग साफ तौर पर देखी जा सकती है.





