आपको बतादें की करीब पिछले 1.5 साल से रूस और यूक्रेन के बीच में जंग जारी है. हाल ही में बुधवार के दिन ही एक बढ़ी खबर आई जिसमें रूस का दावा यह है की रूस के रूस के प्सकोव शहर में मौजुद हवाई अड्डे पर यूक्रेन की तरफ से एक बार फिर ड्रोन से हमला किया गया. वहीं पर रूस की सेना ने उस ड्रोन को माय गिराया है. आपकेा बतादें की ये जानकारी पश्चिमी रूस के क्षेत्रीय गर्वनर मिखाइल वेर्दिनकोव से प्राप्त की गई है.
आस पास में रहनें वालों लोगों ने सुनी विस्फोटों की आवाज
रूस की तरफ से ये दावा किया जा रहा है की दक्षिणी ब्रांस्क क्षेत्र में यूक्रेन के तीन ड्रोन इसके साथ ही मध्य ओर्लोव क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिरा दिया गया है. वहीं ये एक वीडियो जारी हुआ है जहां पर हवाई अड्डे पर उड़ता हुआ काला धूंआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही आपको बतादें की आस पास में रहने वालें लोगों ने भी विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें सुनी है.
माॅस्को के इस्तरा क्षेत्र में भी हुआ ड्रोन से हमला
कुछ ही दिनों पहले सर्गेई सोबयानिन जो की माॅस्को शहर के मेयर है उन्होनें बताया था की क्रेमलिन से लगभग 50 किमी तक की दूरी पर इस्तरा जिलें में एक ड्रोन को मार गिरा दिया गया. जिसके चलते कुछ दिनों के लिए वनुकोवो हवाई अड्डों साथ ही शेरेमेतयेवो और डोमोडेडोवो पर उड़ानों को निलंबित किया गया था.