युवक की मन्नत पूरी हुई।तो मां के चरणों मैं चढ़ा दी अपनी जीभ।।

mata.....

इसे आस्था कहें या अंधविश्वास मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव में एक युवक बिठौली गांव निवासी अनिल वंसल ने मंदिर में पूजा करते-करते अपनी जीभ देवी मां को समर्पित कर दी. युवक की हालत गम्भीर है, वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मंदिर के बाहर पूजा-पाठ शुरू कर देवी मां को मनाने में जुट गए हैं. हालांकि इस घटना से इलाकें में सनसनी फैली हुई है. मौके पर स्वस्थ्य अमला सहित पुलिस प्रशासन अलर्ट है. युवक की पत्नी का दावा है कि मन की मुरादें पूरी होने पर पति ने जीभ माता रानी को अर्पित कर दिया है, ऐसे में उसके पत्नी को यह विश्वास है कि उसके पति की जीभ माता रानी जरूर वापस कर देंगी.

मन्नत पूरी हुई तो जीभ माता रानी को अर्पित की।।

मशीन का आपरेटर बनने पर युवक की मन्नत पूरी हुई, वह मंदिर ने पहुंचकर माता को जीभ काटकर चढ़ा दिया। यह पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौली के महारानी दाई माता मंदिर का है।

बता दें कि बिठौली पंचायत के प्राचीन बरसों पुराने पीपल के पेड़ के नीचे महारानी दाई माता का मंदिर है। गांव के 19 वर्षीय युवक अनिल बंसल पुत्र मणिराज बंसल अपनी पत्नी उर्मिला बंसल व तीन अन्य लोगों के साथ गुरुवार सुबह पांच बजे मंदिर पहुंचा। यहां उसने माता का पूजन कर प्रतिमा के चरणों में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। इसके बाद अनिल प्रतिमा के सामने ही लेट गया।

मां के सामने किया वादा पूरा।

बता दें कि बिठौली सरपंच प्रवेश पटेल एवं जनपद सदस्य बिठौली प्रतिनिधि मुनींद्र शुक्ला भी वहां पर पहुंचे। युवक की पत्नी उर्मिला बंसल ने बताया कि मन्नत थी कि यदि पोकलेन मशीन चलाना सीख जाएंगे तो देवी मां को जीभ चढ़ाएंगे। मन्नत पूरी होने पर देवी मां को किया वादा पूरा किया।

जीभ वापस लाने के लिए ग्रामीण कर रहे भजन

युवक की जीभ वापस पाने के लिए ग्रामीण देवी मां के भजन गा रहे हैं। करीब 30 से ज्यादा लोग ढोलक और नगाड़े के साथ भजन कर रहे हैं। ग्रामीण कुंज बिहारी तिवारी ने दावा किया ऐसी मान्यता है कि यहां जो कोई भी जीभ चढ़ाता है उसके पश्चात देवी गीत के साथ ही भजन-कीर्तन किए जाते हैं। 24 घंटे में जीभ वापस आ सकती है। इसलिए यहां टालियों में भजन का सिलसिला जारी है।

ग्रामीण विपिन कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग इन देवी मां के चरणों में कई लोग अपनी जीभ को चढ़ा चुके हैं। लोगों की गहरी आस्था देवी मां में है। करीब छह-सात साल पहले एक व्यक्ति ने जीभ चढ़ाई थी।

मशीन का आपरेटर बनने पर युवक की मन्नत पूरी हुई, वह मंदिर ने पहुंचकर माता को जीभ काटकर चढ़ा दिया। यह पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौली के महारानी दाई माता मंदिर का है।

बता दें कि बिठौली सरपंच प्रवेश पटेल एवं जनपद सदस्य बिठौली प्रतिनिधि मुनींद्र शुक्ला भी वहां पर पहुंचे। युवक की पत्नी उर्मिला बंसल ने बताया कि मन्नत थी कि यदि पोकलेन मशीन चलाना सीख जाएंगे तो देवी मां को जीभ चढ़ाएंगे। मन्नत पूरी होने पर देवी मां को किया वादा पूरा किया।

कई लोग चढ़ा चुके जीभ।।

ग्रामीण विपिन कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग इन देवी मां के चरणों में कई लोग अपनी जीभ को चढ़ा चुके हैं। लोगों की गहरी आस्था देवी मां में है। करीब छह-सात साल पहले एक व्यक्ति ने जीभ चढ़ाई थी।

ग्रामीणों का क्या हैं कहना।।

गांव के ही एक युवक ने देवी मां के चरणों में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी है। देवी मां यहां पर लगभग 300 वर्ष से स्थापित है। लोग यहां पर काफी बार जीभ चढ़ा चुके हैं। उनकी जीभ वापस आ चुकी है।

इस लेख में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top