Israel-Hamas War: एक लंबे समय से चल रहे इजरायल और हमास के युद्ध को अब 4 दिनों के लिए रोक दिया गया है. इस दौरान हमास इजरायली बंधकों को अपनी कैद से रिहा करने वाला है. इसके साथ् ही में इजरायल की तरफ से भी कई फलस्तीनी नागरिकों को रिहा किया जानें वाला है. अभी तक हमास की तरफ से 13 इजरायली नागरिकों को रिहा किया जा चुका है. रिपेार्ट के अनुसार ये पता चला है, कि युद्धविराम के दौरान कुछ ही घंटों के बाद से बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें ये भी सामने आया है, कि हमास की तरफ से बंधक छोड़े जा चुके है और छोड़े जानें वाले है. उनमें 13 इजरायली नागरिक और 12 थाइलैंड के नागरिक शामिल है.
अभी तक हो चुकी है इतने लोग की मौत
आपको बतादें, कि इजरायल और हमास के इस युद्ध का आगाज 7 अक्टूबर को हमास की तरफ से किया गया था. जिसमें गाजा के भीतर अभी तक 14 हजार मौतें हो चुकी है. इस आकड़े में भारी संख्या में बच्चें शामिल है. इसके साथ ही जितनें भी लोग इस युद्ध के दौरान जीवित रहे है, वे सभी डर के तले अपना जीवन जी रहे है. गाजा में इस युद्ध के दौरान सभी मूलभूत सुविधांए भी बंद कर दी गई थी. जिसके बाद से अब 4 दिनों के लिए इस जंग को रोक दिया गया है. बतादें, कि हमास और इजरायल दोनों ही तरफ से सहमति होने के बाद से इस युद्ध को रोका गया है. जिससे कि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही आपको बतादें, कि इजरायल ने हमास के बहुत से ठिकानों के तबाह कर दिया है. इसमें अब आतंकियों को 4 दिनों के युद्धविराम के साथ बंधकों को रिहा करने का आदेश दिया गया है. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि अभी तक हमास की तरफ से 24 लोगों की रिहाई दी जा चुकी है. जिसमें 13 इजरायली नागरिक शामिल है. जिन लोगों को अभी तक रिहा किया जा चुका है, उनमें 10 थाइलैंड के नागरिक शामिल है. इसके साथ ही में एक फिलीपींस नागरिक भी शामिल है.
जो बाइडन ने जारी किया बयान
इजरायल और हमास के इस युद्धविराम को लेकर के दुनिया भर में प्रसन्नता है. जिसमें इसे विराम की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बयान जारी करते हुए बताया है, कि जल्द ही हमास में बंधक बने अमेरिका के नागरिक भी जल्द ही रिहा किए जाएंगे.