नई दिल्ली : देश के ऑटो सेक्टर में शानदार गाड़ियां मौजूद है, वहीं अगर Luxury Cars की बात करें तो देश के ऑटो बाजार में ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां सबको आकर्षित करती है. हर साल इनकी सेल्स काफी अच्छी होती है. हर कोई इन Luxury Cars को खरीदने की इच्छा रखता है, लेकिन बहुत लोग ऐसे भी हैं जो इन गाड़ियों को महंगे दाम होने के कारण नहीं खरीद पाते.
लेकिन अब आप इन Luxury Cars को किफायती दामों के साथ खरीद सकते है. बता दें, अगर आपका भी मन है इनमें से किसी लग्जरी गाड़ी लेने का तो अब फेस्टिवल सीजन में आपको यह लग्जरी कार 70 लाख रुपये तक के बजट में मिलने वाली है. तो आयेगी जानते है कुछ Luxury Cars की डिटेल्स और प्राइस.
Mercedes-Benz A-Class Limousine
अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में Mercedes-Benz A-Class Limousine कार को लेने की सोच रहे है, तो आपको
मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजीन की कीमत पढ़ने वाली है 45.80 लाख रुपये से शुरू, जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
Audi A4
वहीं Audi A4 अगर आप लेंगे तो इसकी कीमत ऑटो सेक्टर में 43.85 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 51.85 लाख रुपये तक का मिलेगा. जो कि इसकी शो रूम प्राइस है.
Lexus NX
Lexus NX लक्जरी गाड़ी की कीमत आपको एक्सशोरूम पर पढ़ने वाली है 67.35 लाख रुपये तक की कीमत पर. इसके टॉप वेरिएंट के लिए आपको 74.24 लाख रुपये तक देने होंगे.
Mini Cooper & Countryman
Mini Cooper & Countryman गाड़ी को आप 53.50 लाख रुपये तक की कीमत में अपना बना सकते है.
BMW 2 Series
इस बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत आपको देश के ऑटो बाजार में 43.50 लाख से शुरू मिलेगी. तो इस फेस्टिवल सीजन में आप अपने बजट को बचा सकते हैं और केफायती दामों में यह सभी गाड़ियां खरीद सकते हैं.