नई दिल्ली: वैसे तो हर एक गाड़ियां भारत के ऑटो बाजार के अंदर ग्राहकों के दिल जीतने का काम कर रही है. ऐसे में अभी कुछ दिनों पहले ही दिवाली ऑफर के जरिए जमकर ऑटो बाजार में बिक्री हुई. लेकिन अब नए साल के ऑफर में भी गाड़ियों पर ऑफर निकाले गए हैं. तो अगर आप भी नए साल पर सेकंड हैंड गाड़ी लेना चाहते हैं, तो इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी वेबसाइट, जहां पर बंपर डिस्काउंट के साथ ऑफर के तहत सेकंड हैंड गाड़ियां अच्छी कंडीशन में मिल रही है.
Maruti WagonR
सबसे पहले ऑफर दिया जा रहा है मारुति की मारुति वेगनर पर. यह मारुति की एक ऐसी कार है जो सबसे अधिक बिक्री करती है. कीमत के मामले में इसकी कीमत शो रूम पर 6 से 8 लाख रुपये तक है. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल Carwale पर ले सकते है. यहां आपको इसका 2010 मॉडल मिलेगा. जिसकी कीमत यहाँ लिस्ट की गई है 1.56 लाख रुपये. यह गाड़ी अब तक 50,996 किलोमीटर तक चली हुई है.
अब दूसरा ऑफर दिया जा रहा है Carwale वेबसाइट पर जहां आपको मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) का 2010 मॉडल मिलने वाला है. इस 2010 मॉडल की कीमत अच्छी कंडीशन में दी जा रही है. इसकी कीमत आपको 1.6 लाख रुपये तक देनी होगी. जो अब तक 85,000 किलोमीटर तक चली हुई है.
अगला ऑफर भी दिया जा रहा है Carwale वेबसाइट पर जो आपको 2010 मॉडल मिलेगा केवल 1.6 लाख रुपये तक यह गाड़ी 1,16,600 किलोमीटर तक चली हुई है.
अगर आप भी सस्ते में अच्छी कंडीशन के मारुति की Maruti WagnoR देख रहे है तो यह ऊपर बताए गए मॉडल अच्छी कंडीशन में सस्ते में मौजूद है. अगर आपने ऑफर का लाभ नहीं लिया तो पढ़ सकता है पछताना. बिना देरी के करें जल्द ऑर्डर.