नई दिल्ली: सर्दी का मौसम है ऐसे मौसम के साग खाने की बात ही अलग होती है. ज्यादातर सर्दी के मौसम में हर किसी के घर में एक न एक बार मेथी का साग बनता जरूर है. इसके अंदर मौजूद आयरन विटामिन प्रोटीन और फाइबर की मात्रा हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है. इसके अलावा भी कई और सारी पोषण तत्व इसके अंदर मौजूद होते है जो कई सारी बीमारी से लड़ने की क्षमता हमारे शरीर में पैदा करते है. लेकिन जहां एक तरफ यह शरीर के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं कि अगर वह मेथी साग खा लेंगे तो उनको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है. तो आज इस खबर में यही जानने की कोशिश करते हैं कि मेथी साग खाने से किन लोगों को प्रॉब्लम हो सकती है.
शुगर पेशेंट
अगर आपके भी घर में कोई डायबिटीज पेशेंट है तो सतर्क हो जाए. सर्दी के मौसम में वह अगर अधिक मात्रा में मेथी साग का सेवन कर रहे हैं, तो इससे शुगर लेवल काफी हद तक गिरने की संभावना रहती है. जो की शुगर पेशेंट के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है. तो ध्यान रखें शुगर पेशेंट को अधिक मात्रा के मेथी साग का सेवन न करवाएं.
प्रेगनेंट महिला
अगर आपके भी घर में कोई प्रेग्नेंट महिला है तो उसको भी अधिक मात्रा में मेथी साग का सेवन ना करवाएं. मेथी साग की तासीर गर्म होती है जिसके कारण ब्लीडिंग होने की समस्या हो सकती है. तो बेहद ही ध्यान रखने वाली बात है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को मेथी और साग का सेवन नहीं करना चाहिए.
पाचन प्रॉब्लम
जिन लोगों को अक्सर पेट संबंधित बीमारियां रहती हैं उन लोगों को भी मेथी और साग के सेवन से बचाव करना चाहिए. इसका सेवन पेट में सूजन पेट में दर्द कब्ज जैसी प्रॉब्लम को बढ़ा सकता है.
दस्त
यह तो बात आप सभी जानते हैं कि मेथी के साग की तासीर काफी गर्म होती है तो ऐसे में अगर आप लूज मोशन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में इस साग का सेवन बिलकुल भी ना करें.
हाई बीपी
अगर आप भी हाई बीपी की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए दवाई लेते हैं. तो ऐसी स्थिति में भी आप मेथी के साग का सेवन न करें. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि मेथी में सोडियम की मात्रा कम होती है जो आपके बीपी को काफी कम कर सकता है जिससे आपकी सेहत में असर पढ़ सकता है.