नई दिल्ली: अगर आप भी बेस्ट स्मार्टफोन 35000 रुपए तक के बजट में खरीदना चाहते हैं, तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं वह सभी बेस्ट स्मार्टफोन जो आपको 35000 रुपए तक की बजट में मिलने वाले हैं. यह सभी स्मार्टफोन शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ अवेलेबल है. आइए जानते है इस बाइक की लिस्ट.
Redmi Note 13 Pro+ 5G Smartphone Camera
सबसे पहला आपको मॉडल मिलेगा redmi का Redmi Note 13 Pro+ 5G Smartphone, जो आपको 25 से 35 हजार के बीच मिल जाएगा. इसका कैमरा आपको इसका शानदार मिलेगा, जो अपको पहला बैक वाला 200MP के साथ मिलने वाला है. इस Redmi Note 13 Pro+ 5G Smartphone की बैटरी आपको 5000 एमएएच की दी जा रही है. जो अपको सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलेगी.
Poco F5 5G Smartphone
अगला फोन इस बजट में मिलेगा Poco का, इसका बैटरी परफॉरमेंस एकदम तगड़ा रहने वाला है.वहीं इसका इंटरनल स्टोरेज मिलेगा 8/256GB वेरिएंट के साथ. इसकी कीमत आपको 29,999 रुपये पढ़ने वाली है. इसके अलावा इसका कैमरा आपको इसमें 64MP का (OIS) के साथ मिलेगा. साथ ही बैक साइड कैमरा ट्रिपल कैमरा के साथ मिलेगा.
iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone
अगला फोन iQOO Neo 7 Pro 5G Smartphone है जो इस बजट में अपको मिलेगा. इसके अंदर अपको तगड़ी बैटरी 5000 एमएएच की दी जा रही है. जो अपको 120 वॉट के फास्ट चर्जिंग में दी जाएगी. वीडियो और फोटोग्राफी के लिए इसका मैन कैमरा 50MP के साथ है.
यह सभी स्मार्ट फोन वो सभी स्मार्ट फोन है जो अच्छे फोटो और वीडियो देने के साथ साथ बेहतरीन डिस्प्ले और लेटेस्ट ऑपरेटिंग वर्जन में मौजूद है. सभी फोन लुक और डिज़ाइन के मामले में भी बेहतरीन है. तो आप इस बजट में यह सभी कंपनी के स्मार्ट फोन 5G में खरीद सकते है.