यह दोनों बाइक है माइलेज की बाप, सेल्स के आंकड़ों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Best Mailage Bikes

नई दिल्ली: देश की टू व्हीलर निर्माता कंपनियां. एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स और माइलेज वाली बाइक इंडियन मार्केट में उतार रही हैं. वहीं अगर कोई भी व्यक्ति नई बाइक खरीदने का प्लान करता है. तो सबसे पहले उसके लुक और इंजन के साथ साथ. ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली सक्षम बाइक ही लेना पसंद करता है. ज्यादा माइलेज वाली बाइक से ग्राहक के पेट्रोल का खर्च कम हो जाता है. यही मुख्य वजह है कि, चाहे गांव हो या फिर शहर. लोग ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली बाइक ढूंढते हैं.

इस खबर में हम आपको ऐसी दो बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जो माइलेज के मामले में है सबकी बाप. और इसी कारण उनके सेल्स के आंकड़ें हैं अपरंपार. दोस्तों हम बात कर रहे हैं. देश की जानी मानी और बड़ी कंपनियों में शामिल. टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी Hero Motors और Bajaj Motors की.

आइए आपको पूरी डिटेल में बताते हैं. हीरो मोटर्स की बाइक Hero HF Deluxe के माइलेज के बारे में. और Bajaj Motors की बाइक Bajaj CT 100 के बारे में.

Hero HF Deluxe Engine

हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) में आपको दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है. इसमें आपको 97.2 सीसी का एयर-कूल्ड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है. जो की 8.02 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पिक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है. वहीं माइलेज के मामले में हीरो hf deluxe. आपको 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.

Bajaj CT100 Engine

बजाज सीटी 100 (Bajaj CT100) के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 99.27 सीसी का एयर-कूल्ड टेक्नोलॉजी वाला इंजन दिया गया है. जो की 8.1 bhp की पावर और 8.05 nm का टार्क जेनरेट करने में मदद करता है. माइलेज के मामले में आपको इस Bajaj CT 100 बाइक में 89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top