हम सबने बहुत सी बार ट्रकों के पिछे Horn Ok Please लिखा हुआ देखा होगा. आपकेा बतादें की किसी भी कारचालक को ड्राइव करते समय इस बात का पता होना जरूरी है की ट्रकोें के पिछे जो Horn Ok Please लिखा होता है इसका मतलब क्या होता है मतलब पता होने से कारचालक को गाड़ी चलाने में काफी आसानी हो जाती है इसके साथ ही उन्हें सड़क पर कार चलानें के नियमों के बारें में भी पता चलता है.
आपने बहुत सी बार ट्रकों के पिछे स्लोगन या फिर शायरी लिखी देखी होगी. बहुत से ट्रकों के पिछे Horn ok Please स्लोगन लिखें होते है वहीं दूसरी और कई ट्रकों के पिछे आपने शायरी लिखी हुई देखी होगी. ऐसा बहुत सी बार होता है की ट्रक के पिछे लिखें हुए Horn Ok Please का मतलब लोगों को मालूम नही होता है. किसी भी कार चालक को गाड़ी चलाने के लिए इसका मतलब पता होना बहुत जरूरी है. इससे गाड़ी चलाना और भी आसान हो जाता है. यहां हम आपको बतानें जा रहे है इस हाॅर्न ओके को मतलब. तो चलिए जानते है.
ये रहा मतलब
ट्रकोें के पिछे लिखें हुए HORN OK Please का मतलब असल में जब कोई कारचालक ट्रक को ओवरटेक करना चाहता है जो उसे जरूरी रूप से हाॅर्न बजाना चाहिए. ये बेहद अहम होता है. यू तो इस लाइन का कोई स्पेसिफिक मतलब नही होता है इस लाइन की बहुत सी थ्योरी बनाई गई है. इस लाइन की शुरूआत दूसरे विश्व युद्ध के दौरान की गई थी. आपको बतादें की उस समय पर डीजल की काफी कमी हुआ करती थी जिसके कारण ट्रकों को केरोसिन मिलाकर चलाया जाता था. बतादें की केरोसिन बेहद जल्दी ही आग को पकड़ लेता है ऐसे में ट्रकों के पिछे Horn Ok Please चेतावनी के रूप में लिखा जाता था. ताकि ट्रकों को एक्सीडेंट से बचाया जा सके.