नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की खिलाफ भारत ने बहेतरीन जीत हासिल की। मोहम्मद शमी ने भी इस टेस्ट सीरीज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग के अलावा बैटिंग से भी सभी का दिल जीत लिया। वही अब पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मोहम्मद शमी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है।
मोहम्मद शमी लेना चाहते थे क्रिकेट से सन्यास
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बड़ा दावा किया है. भरत अरुण ने कहा कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2018 में इंग्लैंड दौरे से पहले फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई थी, अरुण ने खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला कि शमी खराब मूड में हैं तो ह उन्हें भारत के तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री के पास ले गए।
यो यो टेस्ट में फ़ैल हुए थे मोहम्मद शमी
भरत अरुण ने बताया की इंग्लैंड के 2018 के दौरे से ठीक पहले फिटनेस टेस्ट था और शमी इसमें असफल रहे. उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं. इसलिए मैंने उन्हें अपने कमरे में आमंत्रित किया. शमी उस समय उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे थे. उनकी फिटनेस प्रभावित हुई थी और मानसिक रूप से भी वह निराश थे. शमी मेरे पास आए और कहा कि वह बहुत गुस्से में हैं और क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं.’
क्या होता है यो -यो टेस्ट।
यो-यो टेस्ट बीप टेस्ट जैसा होता है। यह एक रनिंग टेस्ट होता है जिसमें दो सेटों के बीच दौड़ लगानी होती है। दो सेटों के बीच की दूरी 20 मीटर होती है। यह करीब-करीब क्रिकेट पिच की लंबाई के बराबर है। इस दौरान खिलाड़ियों को एक सेट से दूसरे सेट तक दौड़ना होता है और फिर दूसरे सेट से पहले सेट तक आना होता है।