फरवरी का महीना जाते जाते उत्तर भारत में तेज गर्मी पड़ने लगी है. तेज धूप लोगों को अप्रैल-मई जैसे मौसम का एहसास करा रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे अभी से लोगों को पसीना आने लगा है. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां बढ़ती गर्मी से लोगों को अभी से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गर्मी इसबार कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. एमपी में रात का तापमान भी 20 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
देखा जा रहा है कि जहां पर गर्मी का एहसास हो रहा है वहां पर कहीं ना कहीं ठंडी का अहसास भी होने लगा इसकी वजह से कई बीमारियों का आम जन को सामना करना पड़ रहा है। कहना है कि इस मौसम में बदलाव की वजह से भ बारिश की भी संभावना है।।
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत एमपी के 20 जिलों में आज भी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 9 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और तेज गर्मी पड़ेगी।
प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। भोपाल, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, रतलाम, नर्मदापुरम, खंडवा, उज्जैन, धार, रायसेन समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। तीसरे दिन यानि, सोमवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। हवा की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं, दिन और रात के तापमान में भी गिरावट होगी।
आंधी-बारिश से गेहूं की फसल बिछ गई
शनिवार-रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। धार में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। ग्वालियर में तेज आंधी चली। बारिश और आंधी की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई है। इससे फसलों को खासा नुकसान हुआ है।
क्यों बदला मौसम?
ऐसा मौसम सामान्यत: आषाढ़ महीने में होता है। दो सिस्टम का असर होने से फाल्गुन में यह नौबत आई। मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में क्लाउड फॉर्मेशन हो रहा है।
आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम
प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी। हमारे यहां अरब सागर से होती हुई आ रही हवा नमी ला रही है। इस वजह से गरज चमक वाले बादल (सीबी क्लाउड) बने और बारिश हुई। भोपाल में 6, 7, 8 और 9 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 मार्च को तेज बारिश के आसार जताए हैं। यानि, अगले चार दिन और बारिश वाले रहेंगे।
बारिश से रात के तापमान में गिरावट
बारिश होने से रात के तापमान में गिरावट आई है, जबकि दिन में उमस का असर है। खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, उमरिया, खंडवा, पचमढ़ी, खरगोन, धार में 16 डिग्री के नीचे तापमान आ गया है। दिन में 32 से 36 के बीच तापमान चल रहा है। दिन में सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 37 डिग्री के पार है। वहीं, खंडवा में रात का तापमान सबसे कम 13 डिग्री दर्ज किया गया है।