बतादें की उत्तरी अफ्रिका के मोरक्कों में आए भूकंप से तबाही मच चुकी है जहां पर मोरक्को में अब राहत और बचाव अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. आपको बतादें की शुक्रवार केा रात में आए इस भूकंप में मरने वालें लोगों की संख्या में अब इजाफा हो चला है. जिसमें की मोरक्को में राहत और बचाव के लिए ब्रिटेन, इजरायल, कतर, स्पेन और यूएई जैसे देश भी सहभागिता के साथ कई इलाकों में बचाव अभियान के लिए पहुंच चुके है. इस भीषण भूकंप में मरनें वाले लोगों कीे संख्या अब 2,862 तक पहुंच चुकी है वहीं घायल लोगों की संख्या 2,562 तक की है.
एटलस पर्वत में बसे गांव में आई सबसे ज्यादा तबाही
आपकेा बतादें की इस खौफनाक भूकंप को सबसे ज्यादा प्रभाव एटलस घाटी में बसें हुए गांवों पर आया है. जहां पर सबसे ज्यादा नुकसान और जानमाल की हानि हुई है. भूकंप की वजह से देखते ही देखते ये गांव खंडरों में बदल गए. आपको बतादें की इस समय में भी लोग इस भूकंप में फसे हुए है जिनके लिए अभियान चलाए जा रहे है. ऐसे में सड़क मार्ग के बधित होने की वजह से बचाव कर्मी वहां पर हेलीकाप्टरों की मदद से पहुंच रहे है. जिसके चलते इस अभियान की गति धीमी चल रही थी. ज्यादा संख्या में लोग होने की वजह से भेजी गई सामग्री जैसे खाना, टेंट, और कंबल की अब काफी ज्यादा कमी हो चुकी है.
मारकेच शहर को पहुंचा नुकसान
आपकेा बतादें की शहर में सबसे ज्यादा नुकसान पुराने शहर मारकेच को पहुंचा है. आपको बतादें की ये गांव यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है. जहंा पर मौजुद बेहद पुरानी इमारतें भूकंप की वजह से खंडर में तब्दील हो गई है.