नई दिल्ली : मुस्कान बेबी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिनके डांस को देखकर हर कोई इंजॉय करने लग जाता है. फुल एंटरटेनमेंट और फुल एनर्जी के साथ अगर कोई हरियाणवी डांसर स्टेज पर डांस करती हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि मुस्कान बेबी है. कमरतोड़ डांस लोगों को इतना पसंद आता है कि लोग मदहोश हो जाते हैं.
फिलहाल फिर से मुस्कान बेबी का धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जो की देसी हरियाणवी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. हर कोई उनकी अदाओं को देखकर इस वीडियो में मदहोश हो गया. इसके अलावा मुस्कान बेबी के इस डांस शो में जो भी उनके डांस को देखने आया वह जमकर लुत्फ उठाने लगा.
अगर आप भी इस वीडियो को देख लेंगे तो मुस्कान बेबी की अदाओं पर मर मिट जाएंगे. यहां तक की सपना चौधरी को भी एनर्जी के मामले में मुस्कान बेबी पीछे करती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा आप नजर डालेंगे वीडियो में तो आपको न केवल जवान लोग दिखाई देंगे बल्कि बुजुर्ग भी फुल इंजॉय करते दिख रहे हैं. यहां तक की लोग खासकर बुजुर्ग इस डांस को इतना इंजॉय कर रहे हैं की जमकर तालियां भी बज रही हैं.