मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट का मुलाकात कार्यक्रम शुरू आम जनता से करेंगे संवाद

0eaebe86 752f 4ddc bee9 f6dee975f025

उत्तर विधानसभा में सबसे पहले भेंट मुलाकात करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बता दिया कि वे गंभीरता से चुनाव की ओर जाने वाले हैं और उत्तर विधानसभा से ही भेंट मुलाकात का कार्यक्रम शुरू करके रायपुर की नब्ज को टटोलने का महत्वपूर्ण कार्य किया । रायपुर शहर में बहुत सी हवा है उड़ती है और पार्टियों के लिए हवाएं बनाई जाती है या खिलाफ में या पक्ष में। यह रायपुर शहर है जहां से हवाबाजी का खेल पूरे प्रदेश में फैलाया जाता है । इसी बात को समझते हुए मुख्यमंत्री ने रायपुर के उत्तर विधानसभा को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण तरीके से अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए स्पष्ट संकेत दिए 

छत्‍तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से संवाद के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम शुरू किया है। अब तक मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की 90 में से 80 विधानसभा सीट पर भेंट मुलाकात की है। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सीएम ने भेंट मुलाकात के बहाने कांग्रेस विधायकों की चुनावी सेहत तो टटोली, साथ ही हारी सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत की संभावना को भी तलाशा।

विधायकों के कामकाज का सर्वे कराने जा रही है पार्टी।

कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में करीब 22 विधायकों की चुनावी सेहत कमजोर पाई गई थी। चुनाव से छह महीना पहले विधायकों के कामकाज का पार्टी एक और सर्वे कराने जा रही है। सीएम की भेंट मुलाकात और संगठन के सर्वे के आधार पर विधायकों की टिकट का फैसला होगा। प्रदेश में वर्तमान विधानसभा में 71 विधायक हैं।

कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की हर विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा की। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने क्या प्रयास किया, उसका फीडबैक भी लिया। इस फीडबैक के आधार पर चुनावी रणनीति तय होगी।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार के विधायकों वाली सीट पर विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई। कई क्षेत्र में रिपोर्ट बेहतर नहीं पाई गई है। भेंट मुलाकात के दौरान स्थानीय स्तर पर विकास नहीं होने, राशनकार्ड नहीं बनने जैसे मुद्दे आए, जिसे लेकर प्रशासन और संगठन को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश भी दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top