अगर आप भी हाल ही मंे कोई में बेहतरीन एसयूवी कार की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाली है यहां हम आपकेा बताने जा रहे है देश की कुछ सबसे बेस्ट एसयूवी कारों के बारें में जो आपको देंगी बेस्ट माइलेज. इसके साथ ही इन कारों में हाइब्रिड कारेें भी शामिल है.
Maruti Grand Vitara/ Toyota Hyryder 1.5 strong Hybrid
आपकेा बतादें की देश की सबसे बेस्ट कारों में मारूति कंपनी की ग्रांड विटारा और टोयोटा हाइराइडर कारें शामिल है. आपको बतादें की कंपनी की इन गाड़ियों में आपकों पेट्रोल के साथ ही बैटरी पैक भी दिए जाते है. जिससे की गाड़ी का माइलेज बढ़ाया जा सके. बतादें की आसान भाषा में इन कारों को हाइब्रिड कार कहा जाता है. एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ इन कारों में आपकेा 1.5L लीटर के साथ चार सिलेंडर आपकेा दिए जा रहे है. बतादें की ये इंजन CVT गियरबाॅक्स के साथ आपकेा उपलब्ध कराए जाते है.
Volkswagen Taigun 1.0 TSI
बतादें की कुशाक की तरह से ताइगुन के एंट्री लेवल में आपको 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला इंजन पेश किया जा रहा है. जिसमें आपको 6 स्पीड का मैनुअल और आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स के साथ आती है. इसके साथ ही इन कारेां में आपको बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए जाते है. बात करें अगर ताइगुन की औसतन माइलेज की तो आपको बतादें की इस कार में आपको 18.23 केएमपीएल की माइलेज दी जा रही है.
Volkwagen Taigun 1.5 TSI
इस कार में आपको 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन की तुलना में आपकेा थोड़ी कम माइलेज देता है. बतादें की इस कार में आपको 1.5 टीएसआई इंजन दिया जा रहा है जो की 150 हार्स पावर को जेनरेट कर सकता है. इसमें 8 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT गियरबाॅक्स से इसे जोड़ा गया है.