Israel-Hamas War: करीबन 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय इजरायल और हमास के इस भीषण युद्ध को चलते हुए हो चुका है. जहां पर रोजाना मौत के आकड़ो में इजाफा देखनें को मिल रहा है. इजरायल और हमास की तरफ से लगातार हमले जारी है. इसके साथ ही मिस्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर मिस्र के एक शहर ताबा में एक एम्बुलेंस पर मिसाइल से हमला किया गया है. बताया जा रहा हैै, कि इस हमले के दौरान 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
ताबा शहर में खड़ी एक एम्बुलेंस पर हुआ हमला
खबरों के हवाले से पता चला है, कि इस मिस्र शहर के ताबा शहर में खड़ी एक एम्बुलेंस को मिसाइल से निसाना बनाया गया है. इसके साथ ही एक अवासीय भवन पर भी बड़ा हमला हुआ. मिस्र में समाचार एजेंसी की तरफ से जारी हुई खबर में ये बताया गया है, कि लाल सागर में हुआ विस्फोट इजरायल और हमास की जंग से जुड़ा हुआ है. जहां पर एम्बुलेंस पर हुए हमले में 6 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.
बताया जा रहा है, इजरायली सेना ने इस हमले के लिए बताया है, कि ये इजरायल की सीमा के बाहर हुआ है, जहां सेना को इस हिस्से के बारें में जानकारी थी. खबरों के हवाले से पता चला है, कि ये मिसाइल ताबा के सामने से इलियट के बाहर वाले हिस्से से किया गया है.
ये है युद्ध में हुई मौत का आकड़ा
पिछले 3 सप्ताहों से चल रहे इस इजरायल और हमास के युद्ध में अभी तक 7 हजार से भी ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है. इजरायल और हमास एक दूसरे पर हुए हमलों पर लगातार पलटवार कर रहे है. जिसमें हमास ने अभी तक 1400 इजरायली लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके साथ ही गाजा में हुए हमले में अभी तक 7,000 से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है.