आपको बतादें की अब आप घर बैठे अपने बैंक बैलैंस को चैक कर सकते है. State Bank of India (SBI)एसबीआई क्विक है एक ऐसी सर्विस जिस पर आप केवल मिस्डकाॅल की मदद से अपने बैकिंग बैलैंस को चैक कर पाएंगें. एसबीआई की इस सर्विस में ना केवल आपको आपका बैंक बैलैंस पता चलता है बल्कि आपको इसकी मदद से मिनी स्टेटमेंट एटीएम कार्ड को बंद करना, लोन और पीएम सोशल सिक्योरिटी स्कीम समेत काफी जानकारी भी मिल जाती है. आप केवल एक मिस्डकाॅल या फिर एक एसएमएस के जरिए ये सारी जानकारी अपने फोन पर पा सकते है.
आपको बतादें की देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए ये मिस्डकाॅल सिक्म ले कर आया है. जिसमें उन्हें केवल मिस्डकाॅल के जरिए अपने अकाउंट की सारी जानकारी मिल सकती है. बैंक ने इस सर्विस को ग्राहको की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसे एसबीआई बैंक ने एसबीआई क्विक बैंकिंग सर्विस का नाम दिया है.
आपको बतादें की एसबीआई की इस मिस्डकाॅल सर्विस के जरिए आप अपने रजिस्टर अकाउंट की जानकारी को हासिल कर सकते है और साथ ही इसमें आप मिनी स्टेटमेंट एटीएम कार्ड को बंद करना, लोन और पीएम सोशल सिक्योरिटी स्कीम समेत जानकारियों को हायिल कर सकते है. इसके साथ ही आप इस सर्विस को डी रजिस्टर भी कर सकते है. इतना ही नही सभी ग्राहक अपने अकाउंट की जानकारी को ईमेल के जरिए भी हासिल कर सकते है. साथ ही बैंक आपको ग्राहक होम लोन और एजुकेशन लोन के ब्याज का सर्टिफिकेट भी ईमेल पर उपलब्ध कराता है. आपको केवल अपने रजिस्टर नंबर से एक मैसेज भेजना होगा और सारी जानकारी को अपने फोन पर ही देख सकते है. अगर आपको अपने अकाउंट का बैलैंस चैक करना है तो आपको केवल BAL टाइप करके 09223766666 नंबर पर भेजना होगा. और आपको अपने अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी.