मित्रकाल में बड़ी बेरहम हो गयी मोदी सरकार अपने मित्रों पर खूब बरसाए प्यार और देश की जनता करे महंगाई से हाहाकर
एक बार फिर देश की जनता महंगाई से हाहाकार मचा रही है जहां आज बेरोजगारी का भी आलम बढ़ता जा रहा है तो वह महंगाई भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं
त्योहार का समय शुरू हो रहा है और बात अगर होली के त्यौहार की की जाए तो कई तरह के पकवानों कीखुशबू आने लगती है है पर आज गैस की टंकी का आलम यह है कि हर दिन उसके दाम बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं आम आदमी क्या खाएं और क्या बचाएं
सिलेंडर 350 रुपये महंगे
देश की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. होली के पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए हैं. इसको लेकर विपक्ष पार्टियां केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं घरेलू गैस के दाम में वृद्धि पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. खड़गे ने कहा, जनता पूछ रही है, अब होली के पकवान कैसे बनेंगे. कब तक लूट के ये फरमान जारी रहेंगे ?
पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को बढ़े दामों से थोड़ी और परेशानी झेलनी पड़ सकती है. दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता समेत देश के तमाम बड़े शहरों में बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो जाएंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा
गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा है, ‘‘घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए, कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे. जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?’’उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि ‘‘मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !’’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी ट्वीट कर लिखा है कि “मित्रकाल में बड़ी बेरहम हो गयी मोदी सरकार. रसोई गैस ₹1100 तो कामर्शियल गैस ₹2100 के पार. अपने मित्रों पर खूब बरसाए प्यार और देश की जनता करे महंगाई से हाहाकर.
दाम सुनकर वापस लौटे उपभोक्ता;
होली त्यौहार के पहले ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। जिले में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए है। वही कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपए महंगा हो गया है। राजगढ़ में अब घरेलू सिलेंडर 1181 रुपए 50 पैसे में मिलेगा।
अभी इसका दाम 1131 रुपए 50 पैसे था जो आज बढ़ गया है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए दुकानदारों को 2327 रुपए में देने होंगे, इसके पहले यहां सिलेंडर 1977 रुपए में मिल रहा था।
महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, 50 रुपए दाम बढ़े:दाम सुनकर वापस लौटे उपभोक्ता; कर्मशियल सिलेंडर भी 350 रुपए महंगा हुआ
राजगढ़ में होली त्यौहार के पहले ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। गैस वितरण कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। जिले में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए है। वही कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपए महंगा हो गया है। राजगढ़ में अब घरेलू सिलेंडर 1181 रुपए 50 पैसे में मिलेगा।
गौरतलब है कि अभी इसका दाम 1131 रुपए 50 पैसे था जो आज बढ़ गया है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए दुकानदारों को 2327 रुपए में देने होंगे, इसके पहले यहां सिलेंडर 1977 रुपए में मिल रहा था।
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के साथ ही गैस एजेंसियों पर उपभोक्ता नए दाम सुनकर खाली हाथ लौट रहे है तो वही कुछ लोग बढ़े हुए दाम देकर गैस सिलेंडर लेने को मजबूर है। 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद भारत गैस एजेंसी पर सन्नाटा पसरा है। जहां सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ रहती थी वहां सब सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद लोग नए दाम सुन कर खाली हाथ लौट रहे है।