आपको बतादें की सुरक्षित गाड़ियों के लिए मांग अब मार्केट में बढ़ती ही जा रही है. अगर आप भी हाल ही में केाई कार लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही कारांें के बारें में जो की आपके लिए काफी सुरक्षित हो सकती है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की सरकार भी अब कार की सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा सतर्क हो चली है. तो हम लेकर आए है आपके लिए कुछ सुरक्षित कारों की लिस्ट तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Skoda Slavia
बतादें की स्कोडा की स्लाविया एक मिड साइज सेडान है. जिसकी शुरूआती कीमतें 11.39 लाख रूपये तक की है. जिसकों की Global NCAP की तरफ से 5 स्टार पाएं है.
Volkswagen Taigun
भारत में इस कार की कीमत तकरीबन 11.61 लाख रूपये तक की है. वहीं आपको बतादें की Global NCAP Test के दौरान इस कार को 5 स्टार हासिल हुए है.
Skoda Kushaq
बतादें की स्कोडा को भी Global NCAP Test में 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इसके साथ ही टाइकी तरह ही ये एक काॅम्पैक्ट एसयूवी है वहीं इसके साथ ही आपको बतादें की ये दोनो ही गाडियां एक ही प्लेटफॅार्म पर आधारित है. कीमतों को अगर देखा जाए तो इनकी कीमतें 11.59 रूपये तक की हो सकती है.
Mahindra Scorpio
मार्केट में सबसे दमदार और शानदार suv एसयूवी में से एक है महिंद्रा की ये गाड़ी. जिसकों की पिछले साल में ही लाॅन्च किया गया था. कीमतों की अगर बात की जाए तो इसकी कीमत 13 लाख रूपये तक की है.
इसके अलावा आप टाटा पंच, नेक्साॅन या फिर अल्ट्रोज को भी खरीद सकते है. साथ ही इसमें आप और का भी विकल्प को भी चुन सकते है. जिसमें आपको काफी बेहतर सुरक्षा मिलती है.