आपको बतादें की हुंडई कंपनी की सेल में अभी थोड़े दिनों पहले 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं बात करें अगर पिछले साल जुलाई के महीनें की जहां पर कंपनी ने अपने डिलर्स को तकरीबन 63,851 कारों की डीलिवरी की थी. इसके साथ ही इस साल जुलाई के महीनें में ये आकड़ा बढ़कर 66,701 कारांे का हो गया है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया की इस साल में उनकी थोक बिक्री तकरीबन 4 प्रतिशत के साथ बढ़ी है. वहीं पर मार्केट में टोयोटा की सेल में भी एक अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है.
कैसी है घरेलू मार्केट में सेल्स?
आपको बतादें की बीतें महीनें में हुंडई कंपनी की घरेलू मार्केट में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है. जो की बढ़कर 50,701 ईकाइ तक जा पहुंची है. बात करें अगर पिछले साल के इस महीनें की घरेलू बिक्री की तो आपको बतादंे की इस अवधि के दौरान ये ईकाइ 50,500 तक की थी. बतादें की पिछले महीनें में ये निर्यात 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,000 ईकाइ तक जा पहुंचा है.
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है की हुंडई कंपनी की इस घरेलू बिक्री में एसयूवी के पोर्टफोलियो की वजह से बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही लाइन अप में हुंडई की एक्सटर कार के शामिल होने से काफी इजाफा कंपनी को देखने को मिला है.
कितनी रही टोयोटा की सेल्स?
बतादें की टोयोटा कंपनी ने अभी तक जुलाई में 21,911 यूनिटस की बिक्री की है. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी देते हुए ये बताया है की वे इस त्योहार के सीजन में एक अच्छी बिक्री करने के लिए तैयार है. साथ ही वे बेहतरीन कारों को भी जल्द ही लाॅन्च करने जा रहे है. बतादें की टोयोटा कंपनी की सेल्स में इस महीनें पिछले साल की इस अविध की तुलना में 11 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.