जापसनी कंपनी टोयोटा अपने 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल को जल्द ही बाजार में उतारने वाला है. आपको बतादें की कंपनी ने इससे संबंधित जानकारी को भी साझा कर दिया है.
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इनकी बढ़ती हुई कीमतों ने ग्राहको को ठहरने के लिए कर दिया है मजबूर. हाल ही में हुंडई ने नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने का ऐलान किया था. जिसके बाद ही टोयोटा ने भी अपने 10 न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल को लाॅन्च करने की घोषण का दी है. आपको बतादे ंकी ये सभी माॅडल बिल्कुल न्यू होंगे. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही मार्केट में लाॅन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की मार्केब् में लोगों के पास अब जल्द ही काफी विकल्प उपलब्ध होंगे. जिसमें से वे अपने लिए एक बेहतर व्हीकल को चुन सकते है.
दरअसल में कंपनी ने हाल ही शुक्रवार को ये जानकारी देते हुए कहा की उनका लक्ष्य है जल्द ही मार्केट में 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल को लाॅन्च करना. साथ ही उन्होनें बताया की कंपनी लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी जिसके चलते वे जल्छ ही अपने वाहनों को पेश करंेगी. कंपनी का इरादा है की वे मार्केट के इलेक्ट्रिक सेग्मेंट को कैप्चर करना चाहते है. कंपनी का कहना हैे की वे 2026 तक इन न्यू माॅडल को लाॅन्च करेंगी. परंतु अभी कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नही दी है की वे इन व्हीकल में फोर व्हीलर, टू या थ्री व्हीलर किस सेगमेंट में मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. प्रतिद्वंद्वियों से पार पाने के लिए कंपनी इन वाहनों को लाॅन्च करने वाली है. कंपनी ने साथ ही बताया की टोयोटा बैटरी इलेक्ट्रिक्स वाहनों को तेजी से बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.